Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. M-tech ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी वाला फीचर फोन G24, इसकी कीमत है सिर्फ 899 रुपए

M-tech ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी वाला फीचर फोन G24, इसकी कीमत है सिर्फ 899 रुपए

घरेलू स्‍मार्टफज्ञेन निर्माता M-tech इंफोर्मेटिक्‍स ने अपना नया सेल्फी फीचर फोन G24 बाजार में पेश किया है, इसकी कीमत मात्र 899 रुपए रखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 08, 2017 19:31 IST
M-tech ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी वाला फीचर फोन G24, इसकी कीमत है सिर्फ 899 रुपए
M-tech ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी वाला फीचर फोन G24, इसकी कीमत है सिर्फ 899 रुपए

नई दिल्ली। घरेलू स्‍मार्टफज्ञेन निर्माता M-tech इंफोर्मेटिक्‍स ने अपना नया सेल्फी फीचर फोन G24 बाजार में पेश किया है, इसकी कीमत मात्र 899 रुपए रखी गई है। डुअल सिम वाले इस फोन में 1.8 इंच का QQVGA डिस्‍प्‍ले और डुअल डिजिटल कैमरा हैं। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, जो 7 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्‍टैंड-बाय टाइम देती है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि डुअल सिम वाले जी24 में डुअल डिजिटल कैमरे के साथ-साथ वायरलैस एफएम रेडियो, ब्लूटुथ व ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके अनुसार जी24 पांच भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली में काम करेगा। कंपनी के  अनुसार यह फोन 20,000 विभिन्न खुदरा स्टोरों व अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

एम-टेक इंफोर्मेटिक्‍स लिमिटेड के डायरेक्‍टर गौतम कुमार जैन ने कहा कि जी24 सेल्‍फी फोन पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसकी स्‍टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एमपी3/एमपी4/डब्‍ल्‍यूएवी प्‍लेयर, ऑटो कॉल रिकॉर्ड और टॉर्च जैसी खूबियां भी हैं। जी24 पांच रंगों ब्‍लैक, रेड, ब्‍लू, ग्रे और ब्राउन में आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail