नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफज्ञेन निर्माता M-tech इंफोर्मेटिक्स ने अपना नया सेल्फी फीचर फोन G24 बाजार में पेश किया है, इसकी कीमत मात्र 899 रुपए रखी गई है। डुअल सिम वाले इस फोन में 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले और डुअल डिजिटल कैमरा हैं। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, जो 7 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्टैंड-बाय टाइम देती है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि डुअल सिम वाले जी24 में डुअल डिजिटल कैमरे के साथ-साथ वायरलैस एफएम रेडियो, ब्लूटुथ व ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके अनुसार जी24 पांच भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली में काम करेगा। कंपनी के अनुसार यह फोन 20,000 विभिन्न खुदरा स्टोरों व अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
एम-टेक इंफोर्मेटिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर गौतम कुमार जैन ने कहा कि जी24 सेल्फी फोन पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एमपी3/एमपी4/डब्ल्यूएवी प्लेयर, ऑटो कॉल रिकॉर्ड और टॉर्च जैसी खूबियां भी हैं। जी24 पांच रंगों ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्राउन में आता है।