नई दिल्ली। डेनमार्क की कंपनी ल्यूमिगन(Lumigon) ने दुनिया का पहला लाइट विजन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम ल्यूमिगन टी3 रखा है। नाइट विजन यानि कि रात के अंधेरे में भी यह स्मार्टफोन अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें देने में सक्षम है। ऐसे कैमरे का इस्तेमाल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में होता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 740 डॉलर यानि 49,400 रुपए रखी है।
नाइट विजन कैमरे के साथ-साथ ल्यूमिगन टी3 में ऑल्टीमीटर, कंपास और टेंप्रेचर जैसे सेंसर भी मौजूद हैं। इसमें दिए गए बैकटच की मदद से यूजर किसी भी वेबसाइट को फोन के रियर हिस्से पर स्वाइप करके स्क्रॉल कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इस फोन में फिगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ल्यूमिगन टी3 के फीचर्स
ल्यूमिगन टी3 में 4.8 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है। इसके स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 4 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें PDAF, डुअल-टोन फ्लैश और 4K वीडियो सपोर्ट से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 4 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी रियर हिस्से में मौजूद है। यह डुअल-इंफ्रारेड फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, जिससे यूजर 2K रिजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसे मिलिट्री ग्रेड 316 स्टेनलीस स्टील से बनाया गया है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन
dual rear camera smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ल्यूमिगन टी3 स्मार्टफोन में 2.2 GHz मीडियाटेक हीलियो एक्स 10 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी रैम है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। कनेक्टिविटी के लिए ल्यूमिगन टी3 में डुअल-सिम, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0, इंफ्रारेड, एनएफसी और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया क्लाउड ग्लोरी 4जी स्मार्टफोन, एंड्रॉयड मार्शमैलो से है लैस
यह भी पढ़ें- Coolpad का लिमिटेड गोल्ड एडिशन लॉन्च, कीमत 7,499 रुपए