Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi का यह स्‍मार्टफोन सबको पीछे छोड़ बना नंबर 1, जारी हुई दुनिया के टॉप-10 फोन की लिस्‍ट

Xiaomi का यह स्‍मार्टफोन सबको पीछे छोड़ बना नंबर 1, जारी हुई दुनिया के टॉप-10 फोन की लिस्‍ट

दिसंबर, 2019 की बेस्ट परफॉर्मेंस लिस्ट में छठवें नंबर पर रियलमी एक्सटी ने जगह बनाई है, इसका एवरेज स्कोर 223025 है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 23, 2020 11:35 IST
list of world's top 10 budget smartphones released

list of world's top 10 budget smartphones released

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन खरीदते समय अधिकांश लोग रैम, कैमरा, स्‍टोरेज और कीमत पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। फोन खरीदते समय हमें उसकी परफॉर्मेंस के बारे में पता नहीं होता मगर Antutu हर महीने दुनिया के टॉप-10 स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट जारी करती है। इस लिस्‍ट से फोन की परफॉर्मेंस के बारे में पता चल जाता है। अनटूटू ने दिसंबर 2019 के टॉप-10 बेस्‍ट परफॉर्मिंग मिड-रेंज स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट जारी की है। जिसमें बजट फोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड शाओमी ने अपनी खास जगह बनाई है।

अनटूटू की इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर शाओमी का स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो है, जिसका एवरेज स्‍कोर 290093 है। दूसरे नंबर पर शाओमी का ही मी नोट 10 है, जिसका स्‍कोर 264896 है।

list of world's top 10 budget smartphones released

list of world's top 10 budget smartphones released

अनटूटू की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर भी शाओमी का स्‍मार्टफोन मी 9टी है, जिसका टोटल स्‍कोर 258740 है। इसके अलावा लिस्‍ट में चौथे नंबर पर सैमसंग का स्‍मार्टफोन ए80 और पांचवें नंबर पर शाओमी का मी 9 एसई है, जिसका टोटल स्‍कोर 225448 है।

दिसंबर, 2019 की बेस्‍ट परफॉर्मेंस लिस्‍ट में छठवें नंबर पर रियलमी एक्‍सटी ने जगह बनाई है, इसका एवरेज स्‍कोर 223025 है। 7वें नंबर पर इस लिस्‍ट में रियलमी का ही फोन रियलमी क्‍यू है।

आठवें और नौवें नंबर पर शाओमी के ब्रांड रेडमी ने जगह बनाई है। आठवें नंबर पर मी 9 लाइट है, जिसका स्‍कोर 215504 है और नौवें नंबर पर रेडमी नोट 7 प्रो है, जिसका स्‍कोर 215093 है। लिस्‍ट में दसवें नंबर पर वीस्‍मार्ट लाइव स्‍मार्टफोन है, जिसका स्‍कोर 214425 है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement