Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Limited period offer: 31 अगस्‍त तक Redmi का यह लोकप्रिय फोन मिलेगा 4000 रुपए सस्‍ता, जल्‍दी कीजिए

Limited period offer: 31 अगस्‍त तक Redmi का यह लोकप्रिय फोन मिलेगा 4000 रुपए सस्‍ता, जल्‍दी कीजिए

फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिवी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 26, 2020 13:46 IST
Limited period offer, Redmi K20 Pro Get 4000 Rs off
Photo:REDMI

Limited period offer, Redmi K20 Pro Get 4000 Rs off

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपने लोकप्रिय स्‍मार्टफोन Redmi K20 Pro के लिए एक लिमिटेड पीरियड ऑफर पेश किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने रेडमी के20 प्रो के 6जीबी रैम व 128 जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत में फ्लैट 4000 रुपए की छूट की पेशकश की है। Redmi K20 Pro (6GB+128GB) की मौजूदा कीमत 26,999 रुपए है। छूट के बाद यह फोन 22,999 रुपए में मिलेगा।

कंपनी ने कहा है कि यह एक सीमित अवधि का ऑफर है, जो 26 अगस्‍त से शुरू होकर 31 अगस्‍त की मध्‍य रात्रि तक उपलब्‍ध रहेगा। इस दौरान उपभोक्‍ता इस फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। उपभोक्‍ता इस फोन को मी डॉट कॉम, मी होम, फ्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।  

रेडमी के20 प्रो एक डुअल सिम फोन है जो 6.39 इंच एमोलेड फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। यह ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट से संचालित है। रेडमी के20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी लेंस है। इसके साथ ही इसमें 13एमपी का सेकेंडरी शूटर, 8 मेगापिक्‍सल टेरीटरी सेंसर है। सेल्‍फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्‍सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा है।

फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो 27वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिवी के लिए इसमें 4जी वोल्‍ट, वाईफाई 802.11 एसी, ब्‍लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement