Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज लॉन्‍च होगा खास मेटल से बना LG का मजबूत स्‍मार्टफोन, एंड्रॉयड 7 से लैस इस फोन में है डुअल रियर कैमरा

आज लॉन्‍च होगा खास मेटल से बना LG का मजबूत स्‍मार्टफोन, एंड्रॉयड 7 से लैस इस फोन में है डुअल रियर कैमरा

सितंबर में सैन फ्रांसिस्‍को में LG ने अपना बहुप्रतिक्षित स्‍मार्टफोन LG V20 लॉन्‍च किया था और कंपनी सोमवार को यह फोन भारत में भी लॉन्‍च करने जा रही है।

Manish Mishra
Updated on: December 05, 2016 12:02 IST
#NewLaunch : आज लॉन्‍च होगा खास मेटल से बना LG का मजबूत स्‍मार्टफोन, एंड्रॉयड 7 से लैस इस फोन में है डुअल रियर कैमरा- India TV Paisa
#NewLaunch : आज लॉन्‍च होगा खास मेटल से बना LG का मजबूत स्‍मार्टफोन, एंड्रॉयड 7 से लैस इस फोन में है डुअल रियर कैमरा

नई दिल्‍ली। सितंबर में सैन फ्रांसिस्‍को में LG ने अपना बहुप्रतिक्षित स्‍मार्टफोन LG V20 लॉन्‍च किया था और कंपनी सोमवार को यह फोन भारत में भी लॉन्‍च करने जा रही है। LG V20 स्मार्टफोन को AL6013 मेटल के द्वारा बनाया गया है। इस मेटल का इस्तेमाल आमतौर पर एयरक्राफ्ट, सेलबोट और माउंटेन बाइक बनाने के लिए होता है। LG का दावा है कि 4 मीटर की ऊंचाई से भी फोन को गिराने पर उसे कुछ नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart का एक्सचेंज ऑफर, Samsung के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है 17600 रुपए का बड़ा डिस्काउंट

LG V20 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • LG V20 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है। यह गूगल के इन ऐप सर्च फंक्शन से लैस होगा।
  • कंपनी ने इस बार एलजी यूएक्स 5.0+ स्किन का इस्तेमाल किया है।
  • नए इन ऐप सर्च फ़ीचर की मदद से यूज़र किसी भी गूगल ऐप में कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोटो सर्च कर पाएंगे।
  • इसमें मल्टी-विंडो भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप दो ऐप को एक साथ चला पाएंगे।
  • LG V20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। यह टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

LG के जी5 की देखें तस्वीरें

LG G5

indiatvpaisalg (3) LG G5

indiatvpaisalg (4) LG G5

indiatvpaisalg (2) LG G5

indiatvpaisalg (1) LG G5

प्रोसेसर और बैटरी

  • LG V20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है।
  • स्टोरेज के लिए 32GB और 64GB का विकल्प मौजूद रहेगा।
  • ज़रूरत पड़ने पर 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3200 mAh की बैटरी।

अनुमानित कीमत

  • इस स्मार्टफोन की अनुमानित MRP 60,000 रुपए है।
  • LG V20 के साथ बायबैक स्कीम भी पेश किए जाने की उम्‍मीद है।
  • साथ में शुरुआती खरीदारों को एक हेडसेट मुफ्त मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ये है पावर बैंक से भी पावरफुल स्‍मार्टफोन,10900 mAh की बैटरी से है लैस

डुअल रियर कैमरा

  • LG ने इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
  • रियर हिस्से पर 16MP के कैमरे के साथ 135 डिग्री वाइड लेंस वाला 8MP का सेंसर भी है।
  • फ्रंट कैमरे का सेंसर 5MP का है।
  • स्मार्टफोन में ऑटो शॉट फ़ीचर दिया गया है जो यूजर की मुस्कुराहट को डिटेक्ट करके अपने आप सेल्फी ख़ीच लेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement