Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG इसी महीने लॉन्‍च करेगी भारत में अपना मिडरेंज 5G स्‍मार्टफोन, Oppo ने लॉन्‍च किया क्वाड कैमरा वाला A93

LG इसी महीने लॉन्‍च करेगी भारत में अपना मिडरेंज 5G स्‍मार्टफोन, Oppo ने लॉन्‍च किया क्वाड कैमरा वाला A93

स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी (1080-2460 पिक्सल) एएमओएलईडी स्क्रीन है, जिसमें 20.5:9 रेश्यो और फिंगरप्रिंट रीडर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 03, 2020 10:41 IST
LG Velvet 5G may launch in India this month- India TV Paisa
Photo:LG

LG Velvet 5G may launch in India this month

नई दिल्‍ली। एलजी का प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन वेलवेट 5जी इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में इसकी घोषणा जून में की गई थी। गिज्मोचाइना के अनुसार, स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को आंतरिक एलजी कर्मचारियों के लिए ऑफिशियल हो सकता है और कंपनी जल्द ही इस महीने के अंत में एक सार्वजनिक लॉन्च आयोजित कर सकती है।

एलजी स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी (1080-2460 पिक्सल) एएमओएलईडी स्क्रीन है, जिसमें 20.5:9 रेश्‍यो और फिंगरप्रिंट रीडर है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 एसओसी द्वारा संचालित और 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है।

यह एलजी यूएक्स 9 पर आधारित एंड्रॉइड 10 ओएस को बूट्स करता है। एलजी वेलवेट ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और पोट्र्रेट शॉट्स के लिए 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का सेंसर है। डिवाइस में 4300 एमएएच की बैटरी है और यह तेज वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका माप 167.2 मिमीX74.1 मिमीx7.9 मिमी और वजन 180 ग्राम है।

क्वाड कैमरा और हेलियो चिपसेट के साथ ओप्पो ए93 लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने वियतनाम में ए93 मॉडल लॉन्च किया है जो कि एफ17 प्रो का ही प्रारूप है। एफ17 प्रो को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। ओप्पो ए93 काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है। इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 324 डॉलर है। इस हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। इसमें इंट्रीगेट्रेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इस फोन में मेडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट लगा है। साथ ही इस फोन में क्वाड कैमरे हैं। इसका मुख्य सेंसर 48एमपी का है और 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है। साथ ही इसमें दो 2एमपी के कैमरे भी हैं। इसका सेल्फी कैमरा डुअल लेंस का है और यह 16एमपी का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement