नई दिल्ली। एलजी (LG) ने सोमवार को भारत में अपनी नई डब्ल्यू41 सीरीज (W41-series smartphones)के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस नई सीरीज में W41, W41+ और W41 प्रो को शामिल किया गया है, जिसकी कीमत भारत में 13,490 रुपये से शुरू होगी।
इन तीनों फोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं। इनके बीच केवल रैम और स्टोरेज कन्फीग्रेशन का फर्क है। LG W41 4G+ 64GB स्टोरेज के साथ, LG W41+ 4GB+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और LG W41 Pro 6GB+128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
तीनों डब्ल्यू41 स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक की एस्सपैंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। एलजी इंडिया के मोबाइल बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य ने कहा कि नई स्मार्टफोन सीरीज उपभोक्ताओं को स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की एलजी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमारे मेक इन इंडिया प्रयासों के जरिये हम इन्नोवेटिव प्रोडक्ट तैयार करने में सफल हुए हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो LG W41 स्मार्टफोन में एक 6.5इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह 2.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। इस तीनों स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है।
फोन में एक बड़ी 5000एमएएच की बैटरी है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-दि-बॉक्स पर रन करता है।
यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप
यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट
यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्ते, 25 फरवरी तक है मौका
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च