Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने लॉन्‍च किया 5,000mAh बैटरी, 4+ 64GB, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और क्‍वाड कैमरा स्‍मार्टफोन 13,490 रुपये में लॉन्‍च

LG ने लॉन्‍च किया 5,000mAh बैटरी, 4+ 64GB, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और क्‍वाड कैमरा स्‍मार्टफोन 13,490 रुपये में लॉन्‍च

इन तीनों फोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं। इनके बीच केवल रैम और स्टोरेज कन्फीग्रेशन का फर्क है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 22, 2021 15:34 IST
LG launches W41 series smartphones in India - India TV Paisa
Photo:LGMOBILES@TWITTER

LG launches W41 series smartphones in India

नई दिल्‍ली। एलजी (LG) ने सोमवार को भारत में अपनी नई डब्‍ल्‍यू41 सीरीज (W41-series smartphones)के स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। इस नई सीरीज में W41, W41+ और W41 प्रो को शामिल किया गया है, जिसकी कीमत भारत में 13,490 रुपये से शुरू होगी।  

इन तीनों फोन में एक जैसे स्‍पेसिफ‍िकेशंस हैं। इनके बीच केवल रैम और स्‍टोरेज कन्‍फीग्‍रेशन का फर्क है। LG W41 4G+ 64GB स्‍टोरेज के साथ, LG W41+  4GB+128GB इंटरनल स्‍टोरेज के साथ और LG W41 Pro 6GB+128GB ऑनबोर्ड स्‍टोरेज के साथ आता है।

तीनों डब्‍ल्‍यू41 स्‍मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक की एस्‍सपैंडेबल स्‍टोरेज को सपोर्ट करते हैं। एलजी इंडिया के मोबाइल बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य ने कहा कि नई स्‍मार्टफोन सीरीज उपभोक्‍ताओं को स्‍टाइलिश और पावरफुल स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध कराने की एलजी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमारे मेक इन इंडिया प्रयासों के जरिये हम इन्‍नोवेटिव प्रोडक्‍ट तैयार करने में सफल हुए हैं।  

LG launches W41 series smartphones in India

Image Source : LGMOBILES@TWITTER
LG launches W41 series smartphones in India

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो LG W41 स्‍मार्टफोन में एक 6.5इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है और यह 2.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। इस तीनों स्‍मार्टफोन में क्‍वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, एक 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा वाइड-एंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर और एक 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस शामिल है।    

फोन में एक बड़ी 5000एमएएच की बैटरी है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-दि-बॉक्‍स पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप

यह भी पढ़ें: UP budget: योगी सरकार के 5,50,270 करोड़ रुपये के बजट में किसके लिए है क्‍या, जानने के लिए पढि़ए पूरा बजट भाषण हिन्‍दी में यहां

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्‍सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट

यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्‍मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्‍ते, 25 फरवरी तक है मौका

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement