Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ फुल विजन डिसप्‍ले वाला LG Q6 स्‍मार्टफोन, 14,990 रुपए कीमत वाले इस फोन में गजब के हैं फीचर्स

लॉन्‍च हुआ फुल विजन डिसप्‍ले वाला LG Q6 स्‍मार्टफोन, 14,990 रुपए कीमत वाले इस फोन में गजब के हैं फीचर्स

LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आज भारत में Q सीरीज के तहत अपना पहला स्‍मार्टफोन Q6 लॉन्‍च कर दिया है। 14,990 रुपए कीमत वाला LG Q6 फुल विजन फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन है।

Manish Mishra
Published : August 09, 2017 16:28 IST
लॉन्‍च हुआ फुल विजन डिसप्‍ले वाला LG Q6 स्‍मार्टफोन, 14,990 रुपए कीमत वाले इस फोन में गजब के हैं फीचर्स
लॉन्‍च हुआ फुल विजन डिसप्‍ले वाला LG Q6 स्‍मार्टफोन, 14,990 रुपए कीमत वाले इस फोन में गजब के हैं फीचर्स

नई दिल्‍ली। लंबे इंतजार के बाद LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आज भारत में Q सीरीज के अंतर्गत अपना पहला स्‍मार्टफोन Q6 लॉन्‍च कर दिया है। 14,990 रुपए कीमत वाला LG Q6 फुल विजन फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध है। इसके साथ कंपनी 6 महीने तक के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है। ये स्मार्टफोन एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम, मिस्टिक वाइट और टैरा गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है।

यह भी पढ़ें :  सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च

LG Q6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

LG Q6 में 5.5 इंच का फुल HD प्लस फुल विजन डिसप्‍ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सेल है। इसमें भी 18:9 का एसपेक्ट रेशियो दिया गया है। जिसे हम इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में भी देख चुके हैं। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इसमें फेस रिकग्निशन फीचर की सुविधा भी दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्वाइप ने पेश किया सबसे किफायती वर्चुअल रियलिटी स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,499 रुपए

LG Q6 का कैमरा और बैटरी

LG Q6 में 13MP मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट वाइड-एंगल कैमरा है। इसके अलावा 3,000 mAh बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 b, g, n, ब्लूटूथ 4.2, NFC, USB टाइप B 2.0 पोर्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement