Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्च हुआ LG X500 स्‍मार्टफोन, 4,500 mAh बैटरी और 13MP कैमरे से है लैस

लॉन्च हुआ LG X500 स्‍मार्टफोन, 4,500 mAh बैटरी और 13MP कैमरे से है लैस

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने X सीरीज में एक नया स्मार्टफोन LG X500 लॉन्च किया है। इसकी बैटरी 4,500 mAh की है।

Manish Mishra
Published on: June 06, 2017 12:13 IST
लॉन्च हुआ LG X500 स्‍मार्टफोन, 4,500 mAh बैटरी और 13MP कैमरे से है लैस- India TV Paisa
लॉन्च हुआ LG X500 स्‍मार्टफोन, 4,500 mAh बैटरी और 13MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने X सीरीज में एक नया स्मार्टफोन LG X500 लॉन्च किया है। LG X500 को फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही दूसरे देशों में भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। LG X500 स्मार्टफोन की कीमत 319,000 won (लगभग 18,300 रुपए) है। यह नेवी ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

दमदार बैटरी है इसकी सबसे बड़ी खासियत

LG X500 में 4500 mAh की बैटरी है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे का इंटरनेट सर्फिंग और 14 घंटे तक नैविगेशनल डायरेक्शन दे सकती है। फास्‍ट चार्जिंग की तकनीक से लैस LG X500 की बैटरी सिर्फ 2 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें : फ्रिज, TV, AC और वाशिंग मशीन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, 20 से 40 फीसदी कम रेट पर बेच रहे हैं रिटेलर्स

LG X500 का डिजायन और स्‍पेसिफिकेशंस

LG X500 का डिजायन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए LG X Power 2 जैसा ही है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी (1280 x 720 पिक्सेल) रिजोल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है। LG X500 में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इंटरनल स्‍टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत

LG X500 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए LG X500 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी 2.0 और वाई-फाई मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement