नई दिल्ली। साउथ कोरिश की टेक्नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन LG X2 लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानि कि दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है। दक्षिण कोरियाई मार्केट में LG X2 की कीमत 198,000 कोरियाई वॉन (करीब 12,200 रुपये) रखी गई है। अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह भारत सहित दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं। खास फीचर्स की बात करें तो एलजी एक्स2 स्मार्टफोन 5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नूगा और 8 मैगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी एक्स2 एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल का है। फोन में इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 2 जीबी रैम दी गई है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। LG X2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.8x71.9x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 152 ग्राम।