Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने भारत में लॉन्‍च किया पहला डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, कीमत 12990

LG ने भारत में लॉन्‍च किया पहला डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, कीमत 12990

LG ने भारत में अपना डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। इस एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,990 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 19, 2016 9:29 IST
LG ने भारत में लॉन्‍च किया पहला डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन एक्स स्क्रीन, कीमत 12990- India TV Paisa
LG ने भारत में लॉन्‍च किया पहला डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन एक्स स्क्रीन, कीमत 12990

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी ने भारत में अपना डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। इस एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,990 रुपए रखी गई है। यह फोन फिलहाल एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा। बुधवार से इस मोबाइल फोन की बिक्री शुरू होने जा रही है।

LG ने अपनी K series का विस्तार करते हुए लॉन्च किया K3 स्मार्टफोन, कीमत 5,500 रुपए

क्‍या है खासियत

LG के इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल डिस्प्ले है। कंपनी इसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले नाम दे रही है। हम इस फ़ीचर को कंपनी वी10 और जी5 स्‍मार्टफोन में प्रयोग कर चुकी है। G5 स्‍मार्टफोन हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्‍च्‍ हुआ है। फोन की स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो एलजी के लेटेस्ट हैंडसेट में 4.93 इंच का प्राइमरी स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। दूसरा स्क्रीन 1.76 इंच की है और यह प्राइमरी स्क्रीन के किनारों पर मौजूद है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी एक्स स्क्रीन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेससर है।

LG ने लॉन्‍च किया मच्‍छरों को भगाने वाला TV, कीमत 26,900 से 47,500 रुपए तक

एलजी के जी5 की देखें तस्वीरें

LG G5

indiatvpaisalg (3) LG G5

indiatvpaisalg (4) LG G5

indiatvpaisalg (2) LG G5

indiatvpaisalg (1) LG G5

दूसरी स्‍क्रीन पर देख सकेंगे नोटिफिकेशंस

LG एक्स स्क्रीन के दूसरे डिस्प्ले में यूज़र ऐप्स और कॉल के नोटिफिकेशन देख पाएंगे। इस डिस्प्ले से यूज़र समय, तारीख, बैटरी स्थिति और अन्य नोटिफिकेशन भी देख सकेंगे। इसके लिए फोन को ऑन करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि एलजी एक्स स्क्रीन एसओएस मोड से लैस पहला स्मार्टफोन है। सेकेंडरी डिस्प्ले में एसओएस बटन दिखेगा। पावर बटन को क्रम में पांच बार दबाने पर पैनिक बटन एक्टिव हो जाएगा। अन्‍य खासियत की बात करें तो फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement