नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी एलजी ने भारत में अपना डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,990 रुपए रखी गई है। यह फोन फिलहाल एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा। बुधवार से इस मोबाइल फोन की बिक्री शुरू होने जा रही है।
LG ने अपनी K series का विस्तार करते हुए लॉन्च किया K3 स्मार्टफोन, कीमत 5,500 रुपए
क्या है खासियत
LG के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल डिस्प्ले है। कंपनी इसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले नाम दे रही है। हम इस फ़ीचर को कंपनी वी10 और जी5 स्मार्टफोन में प्रयोग कर चुकी है। G5 स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च् हुआ है। फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एलजी के लेटेस्ट हैंडसेट में 4.93 इंच का प्राइमरी स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। दूसरा स्क्रीन 1.76 इंच की है और यह प्राइमरी स्क्रीन के किनारों पर मौजूद है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी एक्स स्क्रीन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेससर है।
LG ने लॉन्च किया मच्छरों को भगाने वाला TV, कीमत 26,900 से 47,500 रुपए तक
एलजी के जी5 की देखें तस्वीरें
LG G5
LG G5
LG G5
LG G5
LG G5
दूसरी स्क्रीन पर देख सकेंगे नोटिफिकेशंस
LG एक्स स्क्रीन के दूसरे डिस्प्ले में यूज़र ऐप्स और कॉल के नोटिफिकेशन देख पाएंगे। इस डिस्प्ले से यूज़र समय, तारीख, बैटरी स्थिति और अन्य नोटिफिकेशन भी देख सकेंगे। इसके लिए फोन को ऑन करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि एलजी एक्स स्क्रीन एसओएस मोड से लैस पहला स्मार्टफोन है। सेकेंडरी डिस्प्ले में एसओएस बटन दिखेगा। पावर बटन को क्रम में पांच बार दबाने पर पैनिक बटन एक्टिव हो जाएगा। अन्य खासियत की बात करें तो फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।