Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन

LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन

साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG ने भारत में अपना स्‍टायलस 2 फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत 20,500 रुपए रखी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 16, 2016 14:37 IST
LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन, कीमत 20,500 रुपए
LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन, कीमत 20,500 रुपए

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG ने भारत में अपना स्‍टायलस 2 फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत 20,500 रुपए रखी है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को ऑफीशियल वेबसाट पर लिस्‍ट कर दिया है। जल्‍द ही यह फोन मार्केट में भी उपलब्‍ध होगा। एलजी ने यह फोन मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस(एमडब्ल्यूसी) 2016 से ठीक पहले अपने जी4 स्टायलस हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट स्टायलस 2 के रूप में पेश किया था।

क्‍या है इस फोन की खासियतें

स्टायलस 2 स्मार्टफोन में एक पेन के साथ आता है जो नैनो कोटेड टिप वाला है। एलजी स्टायलस 2 के अन्य फ़ीचर में पेन पॉप शामिल है। मोबाइल से जब भी स्टायलस हटाया जाता है, यह फ़ीचर एक पॉपअप मेन्यू दिखाता है। इस हैंडसेट में पॉप मैमो और पॉप स्कैनर जैसे शॉर्टकर्ट भी हैं। एलजी स्टायलस 2 में 5.7 इंच का इन-सेल डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा।

देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

फोन में है 13 एमपी का कैमरा

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी स्टायलस 2 में 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 4जी एलटीई, 3जी और 2जी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 155×79.6×7.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम। एलजी स्टायलस 2  ब्राउन और टाइटेनियम कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement