Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने लॉन्‍च किया G पैड III टैबलेट, इसमें है 2 TB तक की एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

LG ने लॉन्‍च किया G पैड III टैबलेट, इसमें है 2 TB तक की एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम एलजी जी पैड III 8.0 रखा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 31, 2016 11:24 IST
LG ने लॉन्‍च किया G पैड III टैबलेट, इसमें है 2 TB तक की एक्‍सपेंडेबल मैमोरी
LG ने लॉन्‍च किया G पैड III टैबलेट, इसमें है 2 TB तक की एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम LG जी पैड III 8.0 रखा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 185 डॉलर (करीब 12, 500 रुपये) है। कनाडा में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। फिलहाल इस टैबलेट को कनाडा में ऑनलाइन शॉपिंग साइट रोजर्स और फिडो पर खरीदा जा सकता है।

क्‍या हैं इस टैबलेट की स्‍पेसिफिकेशंस

LG जी पैड III 8.0 टैबलेट में 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। यह टैबलेट 1.5 गीगाहर्टेज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। एलजी के इस टैब में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। LG जी पैड III 8.0 का डाइमेंशन 210.7 x 124.1 x 7.9 मिलीमीटर और वजन 309 ग्राम है। टैबलेट में 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 20 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स

TOP TEN TABLETS

apple-ipad-air2IndiaTV Paisa

ipad-air-appleIndiaTV Paisa

AsusGoogleNexus-7-2013-Wi-FIndiaTV Paisa

Apple-iPad-Mini-RetinaIndiaTV Paisa

Lenovo_IdeaPad_LynxIndiaTV Paisa

HTC-nexusIndiaTV Paisa

Samsunggalaxytabs10.5IndiaTV Paisa

samsung_galaxy_note_101IndiaTV Paisa

lenovo-yoga-tablet-2-proIndiaTV Paisa

lenovo-yoga-tablet-2IndiaTV Paisa

टैबलेट में है 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा

रोजर्स पर बताया गया है कि LG ने इस टैबलेट को ऐसे युवाओं के लिए बनाया है जो एजुकेशन के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव हैं। एलजी के इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

Fastest Tablet: माइक्रोमैक्स ने लॉन्‍च किया पहला 4जी टैबलेट, कीमत 7,999 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement