Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन वी20

LG ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन वी20

साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने अपना बहुप्रतीक्षित फोन वी20 को लॉन्‍च कर दिया है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 07, 2016 16:11 IST
LG ने लॉन्‍च किया वी20, यह है एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन
LG ने लॉन्‍च किया वी20, यह है एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वी20 को लॉन्‍च कर दिया है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फिलहाल, LG वी20 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। एलजी वी20 स्मार्टफोन इसी महीने से साउथ कोरियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। हालांकि भारत में इसके लॉन्‍चिंग को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने तक इसे को कंपनी के घरेलू मार्केट में इस महीने ही उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

  • LG वी20 स्मार्टफोन को एयरक्राफ्ट, सेलबोट और माउंटेन बाइक में यूज आने वाले एएल6013 मेटल से बनाया गया है।
  • कंपनी का दावा है कि 4 मीटर की ऊंचाई से भी फोन को गिराने पर उसे कुछ नहीं होगा।
  • हैंडसेट में 5.7 इंच का आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले है। साथ ही इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। यह डिस्‍प्‍ले वी10 में दिखाई दे चुका है।
  • LG वी20 में 32-बिट हाई-फाई क्वाड डीएसी, एचडी ऑडियो रिकॉर्डर दिया गया है।
  • LG ने इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • साथ ही इसमें 135 डिग्री वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी है।
  • फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में ऑटो शॉट फ़ीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio अनलिमिटेड 4G डेटा वाले सिम के लिए हैंडसेट खरीदने की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

  • LG वी20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है।
  • एलजी वी20 में लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम 7.0 नॉगट दिया गया है।
  • नए इन ऐप सर्च फ़ीचर की मदद से यूज़र किसी भी गूगल ऐप में कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोटो सर्च कर पाएंगे।
  • इसमें मल्टी-विंडो भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप दो ऐप को एक साथ चला पाएंगे।
  • स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी का विकल्प मौजूद रहेगा।
  • ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement