Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG India मना रही है 20 साल पूरे होने का जश्‍न, अपने प्रीमियम LG G6 स्‍मार्टफोन पर दे रही है 10,000 रुपए की छूट

LG India मना रही है 20 साल पूरे होने का जश्‍न, अपने प्रीमियम LG G6 स्‍मार्टफोन पर दे रही है 10,000 रुपए की छूट

LG India भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्‍न मना रही है और इस अवसर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG G6 पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है।

Manish Mishra
Published on: June 01, 2017 12:09 IST
LG India मना रही है 20 साल पूरे होने का जश्‍न, अपने प्रीमियम LG G6 स्‍मार्टफोन पर दे रही है 10,000 रुपए की छूट- India TV Paisa
LG India मना रही है 20 साल पूरे होने का जश्‍न, अपने प्रीमियम LG G6 स्‍मार्टफोन पर दे रही है 10,000 रुपए की छूट

नई दिल्‍ली। LG India भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्‍न मना रही है और इस अवसर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG G6 पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है। LG G6 हैंडसेट को भारत में 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी यह अमेजन इंडिया पर 41,999 रुपए में मिल रहा है। LG ने G6 स्‍मार्टफोन पर सीमित समय के लिए इस छूट की घोषणा अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए दी है। LG G6 स्मार्टफोन को सबसे पहले कंपनी ने MWC 2017 में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें :एंड्रॉयड के जनक एंडी रुबिन ने लॉन्‍च किया Essential स्‍मार्टफोन, इस प्रीमियम फोन में कमाल के हैं फीचर्स

LG G6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

LG G6 स्‍मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड 7.0 दिया गया है। LG G6 कंपनी के यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (2880 x 1440 पिक्सेल) फुलविजन डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। LG G6 में 4GB LPDDR4 रैम दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में स्टोरेज के लिहाज से LG G6 के दो वैरिएंट पेश किए गए थे लेकिन भारत में सिर्फ 64GB स्टोरेज वैरिएंट को ही पेश किया गया। इसके इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

LG G6 का कैमरा और बैटरी

LG G6 स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। एक कैमरा 13MP के वाइड सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13MP के स्‍टैंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 mAh की है।  फोन को लॉन्च के समय इसे डॉल्बी विजन के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बताया था। इस फोन में ऑडियो प्लेबैक एनहांसमेंट के लिए 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक दिया गया है।

यह भी पढ़ें :15 जून को लॉन्‍च हो सकता है OnePlus 5 स्‍मार्टफोन, कंपनी के लीक ईमेल से मिली जानकारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement