नई दिल्ली। भारत में अपनी जी सीरीज को तरोताजा बनाने के लिए दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शनिवार को अपने फ्लैगशिप LG G8s ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी भारत में कीमत 36,990 रुपए है। यह फोन बिक्री क लिए सभी रिटेल आउटलेट्स के साथ ही साथ ऑनलाइन चैनल पर उपलब्ध करा दिया गया है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बिजनेस हेड- मोबाइल कम्युनिकेशंस, अद्वेत वैद ने कहा कि हम एलजी जी8एस थिनक्यू को भारत में लॉन्च करते हुए काफी रोमांचित हैं, यह जी सीरीज का सबसे बेहतरीन फोन है जो सभी क्षेत्रों में स्मार्टफोन यूजर्स के अनुभव को पुर्नपरिभाषित करेगा। जी-ओएलईडी डिस्प्ले और जेड कैमरा जैसे नए फीचर्स के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक कैमरा प्रदर्शन के साथ ही सुरक्षित पहचान फीचर प्रदान करेगा।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट द्वारा संचालित एलजी जी8एस थिनक्यू में 6.2 इंच फुलएचडी प्लस फुलविजन ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 2248x1080 पिक्सल है। एलजी जी8एस थिनक्यू में स्टीरियो स्पीकर्स लगे हुए हैं, जो समृद्ध, जोरदार प्रदर्शन के साथ प्रभावशाली सराउंड साउंड प्रदान करते हैं।
LG G8s ThinQ में 3.5एमएम हेडफोन जैक और डैक भी है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल सुपर वाइड लेंस, एक 12 मेगापिक्सल स्टैंडर्ड लेंस और एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है।
डिजाइन के मामले में एलजी जी8एस थिनक्यू 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है और इसकी बॉडी चमकदार और चिकनी है। इस डिवाइस में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एमआईएल-810जी सक्षम है और वाटर एंड डस्ट रेसिस्टैंट के लिए इसे आईपी68 रेटिंग मिली हुई है।