Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG G5 स्मार्टफोन की आज से भारत में प्री ऑर्डर बुकिंग शुरु, 30 मई तक बुकिंग करने पर मिलेगा एलजी कैम प्लस फ्री

LG G5 स्मार्टफोन की आज से भारत में प्री ऑर्डर बुकिंग शुरु, 30 मई तक बुकिंग करने पर मिलेगा एलजी कैम प्लस फ्री

LG announced pre order booking for its new smartphone LG G5 from today.

Surbhi Jain
Updated : May 21, 2016 12:22 IST
LG G5 की आज से भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, 30 मई तक बुक करने पर मिलेगा LG कैम प्लस फ्री
LG G5 की आज से भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, 30 मई तक बुक करने पर मिलेगा LG कैम प्लस फ्री

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एलजी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन LG G5 की आज से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग रिटेल स्टोर, एलजी ब्रैंड शॉप और ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट पर की जा सकती है। कंपनी ने यह जानकारी ई-मेल के जरिए दी है। मेल में लिखा है कि प्री-ऑर्डर बुकिंग 30 मई तक की जा सकती है।

कंपनी ने बताया है कि 30 मई तक बुकिंग करने वाले यूजर्स को स्मार्टफोन के साथ एलजी कैम प्लस फ्री मिलेगा। आपको बता दें कि फिलहाल एलजी जी5 भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

अमित गुजराल, एलजी इंडिया के मोबाइल हेड ने कहा, “2016 के पहले मॉड्यूलर फोन के लिए इंतज़ार खत्म हो गया है। इच्छुक ग्राहक एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। हम एलजी जी5 को भारत में पेश करके बेहद ही उत्साहित हैं।”

तस्वीरों में देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

क्या हैं एलजी जी5 के फीचर्स

एलजी जी5 में 5.3इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तकनीक से लैस है। इस तकनीक की मदद से यूजर समय, तारीख और बैटरी स्टेट्स आसानी से बिना फोन को टच किए जान सकता है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी जी5 में 4जी एलटीई, टाइप-सी यूएसबी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Gadget This Week: लॉन्‍च हुए 99 रुपए से लेकर 25000 रुपए के स्‍मार्टफोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्‍यूज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail