Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. साउथ कोरिया की इस कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए 3 नए स्‍मार्टफोन, कीमत है 8,999 रुपए से शुरू

साउथ कोरिया की इस कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए 3 नए स्‍मार्टफोन, कीमत है 8,999 रुपए से शुरू

डब्ल्यू30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन 12एमपी प्राइमरी लो लाइट सेंसर, 13 एमपी वाइड-एंगल लेंस और एक 2एमपी डेप्थ सेंसर के समिश्रण के साथ आता है। फ्रंट में 16एमपी सेल्फी शूटर दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 26, 2019 18:50 IST
LG announces 3 smartphones for Indian market- India TV Paisa
Photo:LG ANNOUNCES 3 SMARTPHONE

LG announces 3 smartphones for Indian market

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी ने बुधवार को अपनी डब्‍ल्‍यू सीरीज के तीन नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कंपनी ने भारत में डब्‍ल्‍यू सीरीज में एलजी डब्‍ल्‍यू30, एलजी डब्‍ल्‍यू30 प्रो और एलजी डब्‍ल्‍यू10 को लॉन्‍च किया है। एलजी डब्‍ल्‍यू10 की कीमत 8,999 रुपए है। एलजी डब्‍ल्‍यू30 की कीमत 9,999 रुपए है, जबकि एलजी डब्‍ल्‍यू 30 प्रो को जल्‍द ही भारत में लाया जाएगा।

एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर की वान किम ने कहा कि आज हमारे लिए एक खास दिन है क्‍योंकि एलजी आज अपने पोर्टफोलियो में तीन नए स्‍मार्टफोन जोड़ने जा रही है, जो पूरी तरह से भारत में बने हैं। एलजी हमेशा कस्‍टोमाइज्‍ड इन्‍नोवेशन पेश करने में भरोसा रखती है जो जरूरत आधारित समाधान प्रदान करते हैं।

LG announces 3 smartphones for Indian market

Image Source : LG ANNOUNCES 3 SMARTPHONE
LG announces 3 smartphones for Indian market

LG announces 3 smartphones for Indian market

Image Source : LG ANNOUNCES 3 SMARTPHONE
LG announces 3 smartphones for Indian market

एलजी डब्‍ल्‍यू30 में 6.26 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जबकि डब्‍ल्‍यू10 में 6.19 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। दोनों ही स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर है और यह 3जीबी रैम एवं 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आते हैं।

डब्‍ल्‍यू30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन 12एमपी प्राइमरी लो लाइट सेंसर, 13 एमपी वाइड-एंगल लेंस और एक 2एमपी डेप्‍थ सेंसर के समिश्रण के साथ आता है। फ्रंट में 16एमपी सेल्‍फी शूटर दिया गया है।

LG announces 3 smartphones for Indian market

Image Source : LG ANNOUNCES 3 SMARTPHONE
LG announces 3 smartphones for Indian market

एलजी डब्‍ल्‍यू10 में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी प्राइमरी लेंस और एक 5एमपी सेकेंडरी शूटर है। फ्रंट में 8एमपी का सेल्‍फी शूटर है। दोनों ही स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करते हैं और दोनों ही फोन में 4,000 एमएएच बैटरी लगी हुई है।

LG announces 3 smartphones for Indian market

Image Source : LG ANNOUNCES 3 SMARTPHONE
LG announces 3 smartphones for Indian market

एलजी डब्‍ल्‍यू30 प्रो में 6.21 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें ओक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 632 चिपसेट है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी के साथ आता है। इसमें 13एमपी, 5एमपी और 8एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्‍फी के लिए फोन में 16एमपी का फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement