Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lephone ने लॉन्‍च किया 5,000 से कम कीमत का 4G VoLTE स्मार्टफोन, 5MP कैमरे से है लैस

Lephone ने लॉन्‍च किया 5,000 से कम कीमत का 4G VoLTE स्मार्टफोन, 5MP कैमरे से है लैस

Lephone ने 4,599 रुपए में अपना 4G VoLTE स्‍मार्टफोन W7 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्मार्टफोन देश की 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Manish Mishra
Published on: April 11, 2017 11:27 IST
Lephone ने लॉन्‍च किया 5,000 से कम कीमत का 4G VoLTE स्मार्टफोन, 5MP कैमरे से है लैस- India TV Paisa
Lephone ने लॉन्‍च किया 5,000 से कम कीमत का 4G VoLTE स्मार्टफोन, 5MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Lephone ने 4,599 रुपए में अपना 4G VoLTE स्‍मार्टफोन W7 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्मार्टफोन देश की 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

डुअल सिम वाला Lephone W7 360 कस्टम रोम पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इसमें डुअल अकाउंट सपोर्ट, 360 सिक्योरिटी जैसे कई दूसरे फीचर भी हैं। इस फोन में 5 इंच FWVGA (480×854 पिक्सेल) डिस्प्ले है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1 जीबी है।

तस्‍वीरों में देखिए LYF के स्‍मार्टफोन्‍स

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

यह भी पढ़ें : इंटेक्स ने लॉन्‍च किया सस्‍ता 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर और 16GB स्टोरेज से है लैस

कैमरा और कनेक्टिविटी

Lephone W7 में LED फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा 2MP का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो जैसे फीचर हैं। सेंसर की बात करें तो इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

22 देसी भाषाओं को करता है सपोर्ट

यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणीपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलगू और उर्दू शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement