बीजिंग। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन Z6 में 6.39 इंच ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जिसके टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत होगा।
शुक्रवार को न्यूज पोर्टल जीएसएम अरेना ने बताया कि लेनोवो के वाइस प्रेसिडेंट चांग चेंग चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी का खुलासा किया गया है।
लेनोवो जे6 एचडीआर10 और डीसीआई-पी3 वाइड कलर गैमट सपोर्ट और ब्राइटनेस की 600निट्स के साथ आएगा। इसके अलावा, इस डिवाइस में छठवीं पीढ़ी का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, जो केवल 0.13 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक करने का दावा करता है।
लेनोवो जेड6 में 4,000एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 3.0 क्विक चार्जिंग इन्नोवेशन के लिए 15वॉट क्विट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में 8एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 मोबाइल प्लेटफॉर्म होगा।
कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 24 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कंपनी ने चीन के शंघाई में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपना पहला 5जी सक्षम स्मार्टफोन लेनोवो जे6 प्रो 5जी एडिशन को भी लॉन्च किया है।