नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो 10 मई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन जेड1 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग क्राउड सोर्स इवेंट में की जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एक अलग से वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट का नाम https://www.z1iscoming.com/ इसपर कंपनी ने फोन की सारी स्पेसिफिकेशन्स दी हुई हैं। फोन की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
क्या हैं लेनोवो जेड 1 के फीचर्स
लेनोवो जेड 1 में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिकसल है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 का 2.5 GHz का प्रोसेसर है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम है। इसकी बैटरी की बात करें को लेनोवो जेड1 में 4100एमएएच पावर की बैटरी है। यूएसबी ओटीजी के जरिए अन्य फोन भी रिचार्ज किए जा सकते हैं। फोन में 2.5A फास्ट चार्जिंग फीचर है जिसमें 2.5 घंटों में फोन पूरा चार्ज हो जाएगा। कंपनी दावा करती है कि यह 4 जी नेटवर्क पर 526 घंटें तक का स्टैंडबाय टाइम और 38 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। इस डुअल सिम फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
तस्वीरों में देखिए बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन
selfie smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लेनोवो जेड1 में 64 जीबी इंटरल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन का डायमेंशन 155.7 x 77.3 x 8.9एमएम और वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो जेड1 में 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीएसएम/ एज, ब्लूटूथ 4.1 आदि जैसे फीचर्स हैं। इसमें डिजिटल कंपास, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, हॉल और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi5 खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, आज से शुरू हुई ओपन सेल
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स