Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #NewSmartphone : भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च होगा Lenovo Vibe K6, 4000 mAh बैटरी से होगा लैस

#NewSmartphone : भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च होगा Lenovo Vibe K6, 4000 mAh बैटरी से होगा लैस

Lenovo अपने K-सीरीज के अगले स्मार्टफोन Lenovo Vibe K6 को भारत में जल्‍द लॉन्च कर सकती है। इस चीनी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है।

Manish Mishra
Published on: November 22, 2016 16:22 IST
#NewSmartphone : भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च होगा Lenovo Vibe K6, 4000 mAh बैटरी से होगा लैस- India TV Paisa
#NewSmartphone : भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च होगा Lenovo Vibe K6, 4000 mAh बैटरी से होगा लैस

नई दिल्‍ली। Lenovo अपने K-सीरीज के अगले स्मार्टफोन को भारत में जल्‍द लॉन्च कर सकती है। इस चीनी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में कहा है, ‘हम जानते हैं, आप K-सीरीज़ में और ज्यादा प्रोडक्ट चाहते हैं। क्या आप आने वाले K-सीरीज के फोन का नाम बता सकते हैं?’

यह भी पढ़ें : इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच

लॉन्‍च की तारीख का नहीं किया है खुलासा

  • Lenovo भारत में अपनी वाइब और मोटो सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।
  • इसलिए ज्‍यादा संभव है कि आधिकारिक तौर पर इस फोन को भारत में Lenovo Vibe K6 पावर नाम से लॉन्च किया जाए।
  • हालांकि, कंपनी ने अभी फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
  • कंपनी ने यह भी कहा कि K-सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन ‘किकऐस पावर’ के साथ आएगा।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

यह भी पढ़ें : रिलायंस रिटेल ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन LYF F1 प्‍लस, 3 GB रैम से है लैस

Lenovo Vibe K6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Lenovo Vibe K6 पावर स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आएगा।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
  • इस फोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU होगा।
  • Lenovo Vibe K6 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1090 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस होगा।
  • यह फोन 2GB RAM/16GB स्टोरेज और 3GB/32GB स्टोरेज के दो वैरिएंट में आएगा।
  • इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • Lenovo Vibe K6 पावर की सबसे बड़ी ख़ासियत 4000 mAh की बैटरी है।

इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में 8MP सेल्फी कैमरा भी होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और GPS जैसे फीचर हैंं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement