Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #NewLaunch : मंगलवार को लॉन्‍च होगा Lenovo Phab 2 Plus, जबरदस्‍त बैटरी वाले स्‍मार्टफोन के ये हैं फीचर्स

#NewLaunch : मंगलवार को लॉन्‍च होगा Lenovo Phab 2 Plus, जबरदस्‍त बैटरी वाले स्‍मार्टफोन के ये हैं फीचर्स

मंगलवार को भारत में Lenovo Phab 2 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर मिलेगा।

Manish Mishra
Published on: November 07, 2016 13:20 IST
#NewLaunch : मंगलवार को लॉन्‍च होगा Lenovo Phab 2 Plus, जबरदस्‍त बैटरी वाले स्‍मार्टफोन के ये हैं फीचर्स- India TV Paisa
#NewLaunch : मंगलवार को लॉन्‍च होगा Lenovo Phab 2 Plus, जबरदस्‍त बैटरी वाले स्‍मार्टफोन के ये हैं फीचर्स

नई दिल्‍ली। Lenovo मंगलवार को भारत में अपने Phab 2 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर मिलेगा। Lenovo Phab 2 Plus स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 6.4 इंच डिस्प्ले। यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है और इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है।

तस्‍वीारों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की फ्लैश सेल 18 नवंबर को होगी शुरू, सिर्फ 501 रुपए में मिलेगा हैंडसेट

जून में टेक वर्ल्‍ड इवेंट में हुआ था लॉन्‍च

  • Lenovo Phab 2 और Lenovo Phab 2 Plus को कंपनी ने इसी साल जून में कंपनी के टेक वर्ल्ड इवेंट में लॉन्च किया था।
  • Lenovo Phab 2 Plus प्रीमियम वैरिएंट है और इसे 299 डॉलर (करीब 20,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था।
  • भारत में इसकी कीमत का खुलासा मंगलवार को इवेंट में होगा।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने चीन में लॉन्‍च किए Redmi 4, 4A और 4 Prime स्‍मार्टफोन, संभावित कीमत 4900 रुपए से शुरू

Lenovo Phab 2 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Phab-2-plus_indiatvpaisa

  • Lenovo Phab 2 Plus में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और उसके दायीं तरफ नीचे एक डुअल कैमरा मॉड्यूल है।
  • इसमें 6.4 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 GPU दिया गया है।
  • फोन में 3GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की वाइब UI स्किन दी गई है।
  • यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।
  • इसमें डुअल LED फ्लैश, PDAF, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.0, आईएसपीएस और 1.34 माइक्रोन पिक्सल के साथ 13MP का डुअल रियर कैमरा है।
  • फोन में सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 1.4 माइक्रोन पिक्सल के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी है और वज़न 218 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 और GPS जैसे फीचर हैं।
  • Lenovo Phab 2 Plus शैंपेन गोल्ड व गनमेंटल ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement