Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज भारत में लॉन्‍च हो रहा है Moto G5S Plus स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और फास्‍ट प्रोसेसर से है लैस

आज भारत में लॉन्‍च हो रहा है Moto G5S Plus स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और फास्‍ट प्रोसेसर से है लैस

लेनोवो ने आज भारत में अपना मिड-रेंट स्‍मार्टफोन Moto G5S Plus लॉन्‍च करने जा रही है। यह सस्‍ता स्‍मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप वाला होगा।

Manish Mishra
Published on: August 29, 2017 11:41 IST
आज भारत में लॉन्‍च हो रहा है Moto G5S Plus स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और फास्‍ट प्रोसेसर से है लैस- India TV Paisa
आज भारत में लॉन्‍च हो रहा है Moto G5S Plus स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और फास्‍ट प्रोसेसर से है लैस

नई दिल्‍ली। लेनोवो ने आज भारत में अपना मिड-रेंट स्‍मार्टफोन Moto G5S Plus लॉन्‍च करने जा रही है। यह सस्‍ता स्‍मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप वाला होगा। आपको बता दें कि Moto G5S Plus एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर सिर्फ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। भारत से पहले यह स्‍मार्टफोन यूरोप में लॉन्‍च हो चुका है जहां इसकी कीमत 299 यूरो यानि करीब 22,700 रुपए है।

भारत में Moto G5S Plus को डुअल सिम वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। Moto G5S Plus स्मार्टफोन लूनर ग्रे/ब्लश गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्‍च हो सकता है। इसमें 3000 mAh की बैटरी है जो टर्बो पावर चार्जिंग से लैस हैं। Moto G5S Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन वाटर रीपेलैंट नैनो-कोटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : जियॉक्‍स ने बाजार में उतारा सस्‍ता फोन क्विक ऑरा 4G, iPhone वाले फेस रिकग्निशन फीचर्स से है लैस

Moto G5S Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto G5S Plus में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिसप्‍ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 ppi है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। Moto G5S Plus 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट में आएगा। इस फोन में 32GB और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G5S Plus का कैमरा

Moto G5S Plus में 13MP के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। दोनों कैमरे अपर्चर एफ/2.0 वाले हैं और इसमें डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया। सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi 5 सितंबर को लॉन्‍च करेगा डुअल कैमरे वाला पहला सस्‍ता फोन, ये है इसकी सं‍भावित कीमत

Moto G5S Plus का ऑपरेटिंग सिस्‍टम और बैटरी

Moto G5S Plus एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है।  Moto G5S Plus में पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह टर्बो चार्जिंग के जरिए 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto G5S Plus में 4G LTE के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement