नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने अपना वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के यह नया वेरिएंट 3जीबी रैम से लैस होगा। कंपनी की ओर से इसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई है। इस वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस मौके पर फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने लेनोवो ब्रांड के 1 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बेचे हैं।
यह भी पढ़ें- Lenovo ने लॉन्च किया विंडोज 10 से लैस आईडियापैड लैपटॉप, कीमत 20490 रुपए
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लेनोवो वाइब के5 प्लस के फीचर्स
- लेनोवो वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है।
- इसमें क्वॉलकॉम स्नेपड्रगैन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 3 जीबी रैम है।
- लोनोवो वाईब के5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
- इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्लैश सहित रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- वाइब के5 प्लस में 2750 एसएएच पावर की बैटरी है। कंपीन दावा करती है कि फोन 3जी पर 15.1 घंटे तक टॉक टाइम और 4 जी पर 292 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई फाई, ब्यूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।
- लेनोवो वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें- कम बजट में हाइएंड फीचर्स, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूदा 10 से 12 हजार रुपए कीमत के स्मार्टफोन