Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने लॉन्च किए PHAB2 प्रो, PHAB2 प्लस और PHAB2, 6.4 इंच के डिस्प्ले से हैं लैस

Lenovo ने लॉन्च किए PHAB2 प्रो, PHAB2 प्लस और PHAB2, 6.4 इंच के डिस्प्ले से हैं लैस

Chinese mobile phone company Lenovo launches PHAB2 Pro, PHAB2 Plus and PHAB2

Surbhi Jain
Updated : June 11, 2016 12:45 IST
Lenovo ने लॉन्च किए PHAB2 प्रो, PHAB2 प्लस और PHAB2, गूगल के प्रोजेक्‍ट टैंगों पर हैं आधारित
Lenovo ने लॉन्च किए PHAB2 प्रो, PHAB2 प्लस और PHAB2, गूगल के प्रोजेक्‍ट टैंगों पर हैं आधारित

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो(Lenovo) ने अपना नया स्मार्टफोन PHAB2 प्रो को टेक वर्ल्ड में पेश किया है। यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। PHAB2 प्रो  के साथ कंपनी ने PHAB2 प्लस और PHAB2 भी पेश किए हैं। PHAB2 प्रो स्मार्टफोन गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो पर आधारित है, जिससे मोशन ट्रैकिंग की जा सकती है। इन स्मार्टफोन की जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

PHAB2 प्रो के फीचर्स

  • PHAB2 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इंटेलीजेंट असर्टिव डिस्प्ले स्क्रीन हैजिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है।
  • इस फोन में क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ DSP, IPS और सेंसर हब भी है।
  • इसमें ट्रिपल ऐरे माइक्रोफ़ोन और 16MP का रियर कैमरा है।
  • स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें 4050mAH पावर की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

PHAB2 प्लस के फीचर्स

  • PHAB2 प्लस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD डिस्प्ले स्क्रीन है और साथ ही 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है।
  • इसमें मीडियाटेक का MTK8783 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
  • फोन में 32 जीबी की इंटरनल मोमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

PHAB2 के फीचर्स

  • PHAB2 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
  • फोन में मीडियाटेक का MTK 8735 क्वाड-कोर प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी रैम है।
  • इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़या जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13MP का PDAF रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

यह भी पढ़ें- लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पहला नाइट विजन स्मार्टफोन, इन कंपनियों ने उतारे किफायती फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement