Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

Chinese mobile phone company Lenovo launches Moto Z and Moto Z Force. Both the smartphones are equipped with 4GB RAM and finger print scanner.

Surbhi Jain
Updated on: June 10, 2016 13:43 IST
लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस- India TV Paisa
लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने दो स्मार्टफोन मोटो Z और Z फोर्स लॉन्च कर दिए हैं। मोटो Z फोर्स में शटरशील्ड स्क्रीन मौजूद है, कंपनी का दावा  है कि स्मार्टफोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा।

मोटो Z स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मोटो Z स्मार्टफोन में 5.5 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
  • इस फोन को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और साथ ही 4 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के विकल्प है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर कैमरा में लेजर ऑटोफोकस, OIS और ड्यूल-टोन LED फ्लैश जैसे फीचर्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB टाइप C कनेक्टर भी दिए हैं।
  • इसमें 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • फोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • यह फोन 5.2 एमएम पतला है।

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

मोटो Z फोर्स के फीचर्स

  • मोटो Z फोर्स स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • साथ ही रियर कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर है।
  • यह फोन 6.99 एमएम पतला है।
  • इसमें 3500 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • इस फोन के अन्य फीचर्स मोटो Z के जैसे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement