Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 11,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ फीचर पैक्‍ड Moto G5 स्मार्टफोन, आज रात 12 बजे से शुरू होगी बिक्री

11,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ फीचर पैक्‍ड Moto G5 स्मार्टफोन, आज रात 12 बजे से शुरू होगी बिक्री

लेनोवो ने Moto G5 स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। Moto G5 की बिक्री मंगलवार रात को 12 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।

Manish Mishra
Published : April 04, 2017 15:02 IST
11,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ फीचर पैक्‍ड Moto G5 स्मार्टफोन, आज रात 12 बजे से शुरू होगी बिक्री
11,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ फीचर पैक्‍ड Moto G5 स्मार्टफोन, आज रात 12 बजे से शुरू होगी बिक्री

नई दिल्‍ली। लेनोवो ने Moto G5 स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है। Moto G5 की बिक्री मंगलवार रात को 12 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। यह फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में मिलेगा।

अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए स्‍पेशल ऑफर्स

अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए स्पेशल लॉन्च ऑफर्स भी हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 1,000 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा। इसके अलावा पुराने फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। लॉन्च ऑफर में Moto G5 खरीदने पर सैनडिस्क अल्ट्रा 16GB माइक्रोएसडी कार्ड भी मुफ्त मिलेगा। वहीं सभी प्राइम मेंबर को 1,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें  : स्‍वाइप ने लॉन्‍च किया कनेक्‍ट Neo 4G, मात्र 2849 रुपए में मिलेगा Volte फीचर वाला ये स्‍मार्टफोन

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

फिंगरप्रिंट सेंसर Moto G5 के होम बटन के साथ इंटीग्रेटेड है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट भी है। लेकिन पिछले महीने लॉन्च हुए Moto G5 प्लस की तरह ही इस फोन में भी यह फीचर जल्द ही एक अपडेट के जरिए दिया जाएगा। इस फोन में वाटट-रीपेलेंट नैनो-कोटिंग है। Moto G5 प्लस की तरह ही G5 में भी मोटोरोला के एक्सक्लूसिव फीचर मोटो डिस्प्ले, एक्शंस, ट्विस्ट जेस्चर और एक वन बटन नैव मोड है जिससे यूजर फिंगरप्रिंट सेंसर पर स्वाइप कर नेविगेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : 4G के बाद अब चीन की कंपनी ZTE लॉन्‍च करेगी 5G स्‍मार्टफोन, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी मूवी

Moto G5 में 5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) IPS LCD डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है जबकि स्क्रीन डेन्सिटी 441 ppi है। इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। RAM 3GB है। स्टोरेज 32GB है। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128GB) का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

बैटरी, कैमरा और कनेक्टिविटी

Moto G5 में 2800 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5MP का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए Moto G5 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी और 35 एमएम हेडफोन जैक है। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 144.3x73x9.5 मिलीमीटर और वजन 144.5 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement