Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने भारतीय बाजार में उतारा Mix 510 2-in-1 लैपटॉप, कीमत 53,390 रुपए से शुरू

Lenovo ने भारतीय बाजार में उतारा Mix 510 2-in-1 लैपटॉप, कीमत 53,390 रुपए से शुरू

दुनिया की प्रमुख लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में अपना नया लैपटॉप पेश किया है। यह लैपटॉप मिक्‍स 510 टू-इन-वन के नाम से बाजार में आया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 19, 2017 12:48 IST
Lenovo ने भारतीय बाजार में उतारा Mix 510 2-in-1 लैपटॉप, कीमत 53,390 रुपए से शुरू
Lenovo ने भारतीय बाजार में उतारा Mix 510 2-in-1 लैपटॉप, कीमत 53,390 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। दुनिया की प्रमुख लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में अपना नया लैपटॉप पेश किया है। यह लैपटॉप मिक्‍स 510 टू-इन-वन के नाम से बाजार में आया है। इस लैपटॉप की ऑनलाइन बिक्री के लिए Lenovo ने ईकॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से करार किया है।

Amazon.in पर इस लैपटॉप के दो वेरिएंट एक्‍स‍क्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध होंगे। इसमें पहला है आई3 वैरिएंट, जिसकी कीमत 53390 रुपए रखी गई है। वहीं आई5 वैरिएंट की कीमत 79890 रुपए रखी गई है। जैसा कि टू इन वन नाम से ही पता चलता है कि यह लैपटॉप डिटैचेबल है और सुविधानुसार इसे कीबोर्ड के साथ या फिर टैबलेट की तरह उपयोग किया जा सकता है। यह भी पढ़ें :LG ने ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च किया G6 स्‍मार्टफोन, गूगल असिस्‍टेंस के साथ ये हैं बड़ी खासियतें

Lenovo इंडिया के डायरेक्‍टर (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी के मुताबिक मंदी की मार झेल रहे पीसी बाजार के लिए डिटैचेबल लैपटॉप अच्‍छे विकल्‍प हैं। इस श्रेणी के लैपटॉप बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानिए क्‍या हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

Lenovo लैपटॉप के हार्डवेयर फीचर पर गौर करें तो इसमें डिटैचेबल कीबोर्ड और डॉल्‍बी स्‍पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक एक्‍टिव पैन भी दिया गया है। ‘मिक्स 510′ लैपटॉप दूसरे लैपटॉप के मुकाबले हल्‍का भी है। इसका कीपैड के बिना वजन सिर्फ 889 ग्राम है। नेटवर्क के लिए इसमें वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी भी दी गई है। दोनों ही वेरिएंट विंडोज 10 के फुल वर्जन पर चलते हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह 7.5 घंटे तक लगातार चलता है। यह भी पढ़ें :Flipkart पर शुरू हुई Lenovo की 3rd एनिवर्सिरी सेल, स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है 3000 रुपए का डिस्‍काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement