Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने भारत में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ऑडियो डिवाइसेज की नई सीरीज लॉन्च की, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo ने भारत में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ऑडियो डिवाइसेज की नई सीरीज लॉन्च की, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

टेक एक्सेसेरीज के बाजार में अपनी मौजूदगी को लगातार बेहतर बनाते हुए ग्लोबल टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी लेनोवो ने भारत में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त ऑडियो डिवाइसेज की नई सीरीज के लॉन्च कर दी है।

Written by: TEJESHWAR SINGH
Updated : September 13, 2019 18:41 IST
Lenovo launches its latest series of futuristic audio...

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

नई दिल्ली: टेक एक्सेसेरीज के बाजार में अपनी मौजूदगी को लगातार बेहतर बनाते हुए ग्लोबल टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी लेनोवो ने भारत में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त ऑडियो डिवाइसेज की नई सीरीज के लॉन्च कर दी है। इस नई सीरीज में फ्लैगशिप इयरबड्स, ब्लूटूथ हैडसेट और एक डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर शामिल है।

Related Stories

ऑडियो डिवाइस HT10 TWS

कंपनी द्वारा लॉन्च की गई पांच ऑडियो डिवाइसेज में से HT10 TWS इसका प्रमुख फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। रु 3,999 की कीमत पर उपलब्ध आधुनिक एयरबड्स क्वालकॉम 3020 चिपसेट के साथ आता है, जो शानदार ब्लूटूथ 5.0 कम्पेटिबिलिटी और 20 M रेंज के साथ aptX ऑडियो को सपोर्ट करता है। आकर्षक डिजाइन वाला ड्यूल माइक्रोफोन हैडसेट IPX5 स्वैट और वॉटर रेज़िस्टेन्ट है (जो पसीने और पानी से खराब नहीं होगा) और मैगनेटिक चार्जिंग केस के साथ आता है। उपयोगकर्ता 200 घण्टे के स्टैण्डबाय टाईम के साथ 8 घण्टे तक प्ले टाईम का लुत्फ उठा सकते हैं।

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

स्पोर्ट्स बीटी हैडसैट HE15

दूसरी प्रमुख टेक ऑडियो डिवाइस है स्पोर्ट्स बीटी हैडसैट HE15 एक नेक्स्ट जनरेशन ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन जो हैण्ड्स-फ्री माईक के साथ आती है और स्टीरियो साउण्ड का शानदार अनुभव प्रदान करती है। रु 1999 की कीमत पर उपलब्ध यह प्रोडक्ट सुपर-एक्स्ट्रा बास के साथ एचडी साउण्ड का अनुभव प्रदान करता है, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, 240 घण्टे तक का स्टैण्डबाय टाईम और 12 घण्टे तक का प्लेटाईम देता है तथा पांच रंगों- पिंक, ब्रॉन्ज़, व्हाईट, ब्लैक एवं ब्लू में उपलब्ध है।

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

सभी प्रोडक्ट 13 सितम्बर से उपलब्ध होंगे

आओदिशी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के इण्डिया बिजनेस हैड नवीन बजाज ने कहा ''लॉन्च किए गए अन्य डिवाइसेज में ब्लूटूथ हैडसेट एचई16, मेटल ईयरबड्स वायर्ड हेडसैट एचएफ118, लेनोवो डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर बी613 हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1499, 599 और 3699 रुपए है। सभी प्रोडक्ट 13 सितम्बर से ऑनलाईन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।''

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

Lenovo launches its latest series of futuristic audio devices

न्यूज हाइलाइट्स

● ‘एयरबड्स’, ब्लूटूथ हैडसेट और तीन अन्य बेहतरीन ऑडियो टेक एक्सेसरीज लॉन्च।

● 599 रुपए से 3,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध इन प्रोडेक्ट में वायरलैस और वायर्ड हैडसेट और एक डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर शामिल।
● 13 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और ऑफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement