नई दिल्ली। Lenovo ने काफी इंतजार के बाद अपना नया स्मार्टफोन P2 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की पहली फ्लैश सेल बुधवार रात 11.59 बजे से ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। फ्लैश सेल में फोन खरीदने पर ग्राहक को लॉन्चिंग का भी फायदा मिल सकेगा।
Lenovo P2 स्मार्टफोन में रैम के दो विकल्प दिए गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें : भारत में मेड-इन-चायना का बोलबाला, बाजार में मौजूद 40 फीसदी स्मार्टफोन चीनी
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लॉन्च के साथ मिलेंगे ये ऑफर
अगर आप बुधवार रात को यह फोन खरीदते हैं तो आपको लॉन्चिंग ऑफर का भी फायदा मिल सकता है। क्योंकि कंपनी Lenovo P2 स्मार्टफोन के साथ फ्लिपकार्ट पर लॉन्च डे ऑफर भी दे रही है। इसके तहत पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
फोन में मिलेगी 5100 mAhकी दमदार बैटरी
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकीत 5100 mAh की बैटरी बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 3 दिन तक चलता है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है।