Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत 85,490 रुपए

Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत 85,490 रुपए

लैपटॉप बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए Lenovo इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप योगा 710 कनवर्टेबल लॉन्च कर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 04, 2016 13:47 IST
Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत 85,490 रुपए
Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत 85,490 रुपए

नई दिल्‍ली। लैपटॉप बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए Lenovo इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप योगा 710 कनवर्टेबल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 85,490 रुपए रखी है। विंडोज़ 10 होम-बेस्ड लेनोवो योगा 710 में एक 14 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जो टच इनपुट से लैस है। इस लैपटॉप में 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। Lenovo का दावा है कि लैपटॉप में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

तस्वीरों में देखिए सबसे पतले लैपटॉप

slimest laptop

dellIndiaTV Paisa

lenovo (1)IndiaTV Paisa

asusIndiaTV Paisa

appleIndiaTV Paisa

acerIndiaTV Paisa

क्‍या हैं इस लैपटॉप की स्‍पेसिफिकेशंस

Lenovo के इस योगा लैपटॉप में छठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7-6500यू प्रोसेसर है। लेनोवो योगा 710 लैपटॉप 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 2 जीबी डीडीआर3 वीडियो मेमोरी से लैस एक एनविडिया जीफोर्स 940 जीपीयू के साथ आता है। इस लैपटॉप में 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है। और बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक एसडी कार्ड रीडर, वाई-फाई 802.11 एसी, माइक्रोफोन हेडफोन कॉम्बो जैक और ब्लूटूथ 4.0 दिए गए हैं।

Micromax ने लॉन्‍च किया 1 TB मैमोरी वाला लैपटॉप इग्‍नाइट

साथ मिलेगा वायरलैस योगा माउस

इस हाइब्रिड लैपटॉप के साथ एक वायरलेस योगा माउस भी आता है जिसे ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंटेशन के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह Lenovo लैपटॉप सिल्वर कलर वेरिएंट में डू स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा। योगा माउस के अलावा, कंपनी ने योगा 710 को सपोर्ट करने वाली दूसरी एक्सेसरी का इस्तेमाल भी किया है। इनमें लेनोवो 500 2.0 ब्लूटूथ स्पीकर और लेनोवो 500 ईयरबड/इन-ईयर हेडफोन शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement