नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी लिनोवो ने आज भारतीय बाजार में एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में खलबली मचा दी है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर अपने प्रतिस्पर्धियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
लेनोवो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री हेड प्रशांत मनी ने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि इन नए डिवाइस के जरिये वह सभी सेगमेंट को कवर करेंगे और हर तरह के यूजर्स को एक अलग ही बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लेनोवो के नए डिवाइस एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू की जाएगी। लेनोवो ने एंट्री सेगमेंट में ए6 नोट, मिडरेंज सेगमेंट में के10 नोट और प्रीमियम सेगमेंट में जेड6 प्रो को लॉन्च किया है।
लेनोवो ए6 नोट
लेनोवो ए6 नोट एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। लेनोवो ए6 नोट में 6.09 इंच का एचडी प्लस रेजोल्यूशन, वाटरड्रॉप नॉच और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो वाला डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.0 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो पी22 एओसी है, जो 3जीबी रैम और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4,000एमएएच की है और यह 10वाट सुपरफास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल पर है और यह फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित जेडयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
लेनोवो के10 नोट
लेनोवो के10 नोट मिडरेंज फोन है। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट में 6.3 इंच डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और टॉप पर स्मॉल कटआउट के साथ है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 एसओसी है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है, जो एआई सक्षम है। इसकी बैटरी 4050एमएएच की है। फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पर है और इसमें फेसअनलॉक भी दिया गया है। यह फोन डॉल्बी एटम्स-पावर्ड स्पीकर्स से लैस है।
लेनोवो जेड6 प्रो
लेनोवो जेड6 एक प्रीमियम फोन है जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ जेडयूआई 11 पर रन करता है। इसकी कीमत 33,999 रुपए है। इसमें 6.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी है, जो एड्रेनो 640 जीपीयू और 8जीबी रैम द्वारा समर्थित है। लेनोवो ने जेड6 प्रो में पीसी ग्रेड कोल्डफ्रंट लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया है, जो इसके परफॉर्मेंस को और अधिक बेहतर बनाता है।
लेनोवो जेड6 एआई सक्षम क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा के साथ ही साथ पीडीएएफ सेंसर भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी 4000एमएएच की है जो 27वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।