नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Lenovo ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए तीन नए 4G स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये नए फोन हैं लेनोवो A6600, A6600 प्लस और A7700। Lenovo के मुताबिक ये तीनों स्मार्टफोन 4जी और वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर से लैस हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि ये तीनों फोन मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की 4जी सर्विस को भी सपोर्ट करेंगे।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Lenovo
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए क्या है इस फोन में खास
पहले बात की जाए Lenovo ए6600 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की, तो ये दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे। लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस में एक मात्र अंतर रैम का है। लेनोवो ए6600 में 1 जीबी रैम दिया गया है, जबकि ए6600 प्लस 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इन दोंनों हैंडसेट में 5 इंच के एचडी स्क्रीन मौजूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है एलईडी फ्लैश। कैमरा ऐप ऑटोमैटिक फेस डिटेक्शन, ऑटोमैटिक सीन डिटेक्शन और ज़ीरो शटर डिले जैसे फ़ीचर से लैस है। हैंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।
Moto Z Play स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ मोटो मॉड ट्रू जूम, जानिए इनके फीचर्स
ए7700 की स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो ए7700 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। कंपनी ने इस हैंडसेट में मैक्सऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस रियर हिस्से में दो रियर स्पीकर दिए हैं। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2900 एमएएच की बैटरी। यह डुअल सिम हैंडसेट व्हाइट और ब्लैक कलर में वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लेनोवो ए7700 की कीमत 8,540 रुपये है।