Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने लॉन्‍च किए VOLTE तकनीक से लैस 3 नए स्‍मार्टफोन

Lenovo ने लॉन्‍च किए VOLTE तकनीक से लैस 3 नए स्‍मार्टफोन

चाइनीज कंपनी Lenovo ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए तीन नए 4G स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये नए फोन हैं लेनोवो A6600, A6600 प्लस और A7700।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 13, 2016 15:48 IST
Lenovo ने लॉन्‍च किए VOLTE तकनीक से लैस 3 नए स्‍मार्टफोन, कीमत 6,999 से शुरू- India TV Paisa
Lenovo ने लॉन्‍च किए VOLTE तकनीक से लैस 3 नए स्‍मार्टफोन, कीमत 6,999 से शुरू

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Lenovo ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए तीन नए 4G स्‍मार्टफोन पेश किए हैं। ये नए फोन हैं लेनोवो A6600, A6600 प्लस और A7700। Lenovo के मुताबिक ये तीनों स्मार्टफोन 4जी और वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर से लैस हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि ये तीनों फोन मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की 4जी सर्विस को भी सपोर्ट करेंगे।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Lenovo

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या है इस फोन में खास

पहले बात की जाए Lenovo ए6600 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की, तो ये दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे। लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस में एक मात्र अंतर रैम का है। लेनोवो ए6600 में 1 जीबी रैम दिया गया है, जबकि ए6600 प्लस 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इन दोंनों हैंडसेट में 5 इंच के एचडी स्क्रीन मौजूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है एलईडी फ्लैश। कैमरा ऐप ऑटोमैटिक फेस डिटेक्शन, ऑटोमैटिक सीन डिटेक्शन और ज़ीरो शटर डिले जैसे फ़ीचर से लैस है। हैंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

Moto Z Play स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ मोटो मॉड ट्रू जूम, जानिए इनके फीचर्स

ए7700 की स्‍पेसिफिकेशंस

लेनोवो ए7700 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। कंपनी ने इस हैंडसेट में मैक्सऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस रियर हिस्से में दो रियर स्पीकर दिए हैं। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2900 एमएएच की बैटरी। यह डुअल सिम हैंडसेट व्हाइट और ब्लैक कलर में वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लेनोवो ए7700 की कीमत 8,540 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement