Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 4000 एमएएच बैटरी से लैस Lenovo K8 Plus की आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री, कीमत मात्र 10,999 रुपए

4000 एमएएच बैटरी से लैस Lenovo K8 Plus की आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री, कीमत मात्र 10,999 रुपए

कल ही Lenovo ने अपना नया स्‍मार्टफोन Lenovo K8 Plus लॉन्‍च किया था और आज से इसकी बिक्री एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है।

Manish Mishra
Published on: September 07, 2017 11:49 IST
4000 एमएएच बैटरी से लैस Lenovo K8 Plus की आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री, कीमत मात्र 10,999 रुपए- India TV Paisa
4000 एमएएच बैटरी से लैस Lenovo K8 Plus की आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री, कीमत मात्र 10,999 रुपए

नई दिल्‍ली। कल ही लेनोवो ने अपना नया स्‍मार्टफोन Lenovo K8 Plus लॉन्‍च किया था और आज से इसकी बिक्री एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि Lenovo K8 Plus स्‍मार्टफोन डुअल कैमरा, 4,000 mAh की बैटरी और स्‍टॉक एंड्रॉयड से लैस है। इसमें दिए गए डॉल्‍बी एटमॉस ऐप के जरिए आप स्‍पीकर और हेडफोन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बना सकते हैं। Lenovo K8 Plus के बांयीं तरफ डेडिकेटेड म्‍यूजिक बटन दिया गया है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्‍टमाइज भी कर सकते हैं।

Lenovo K8 Plus के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Lenovo K8 Plus की कीमत 10,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो 7 और 8 सिंतबर को फ्लिपकार्ट फैशन पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट, 5000 रुपए तक की बायबैक गारंटी, 500 रुपए की कीमत में मोटो पल्स हेडफोन, और पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 399 रुपए (99 रुपये प्राइम के साथ) के रीचार्ज पर 30GB अतिरिक्त रिलायंस जियो डाटा भी दिया जाएगा। छूट के साथ 1,199 रुपए की कीमत में 5 वाट का ब्लूटूथ स्पीकर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में उतरी नई मोबाइल कंपनी 10.or, कम कीमत में लॉन्‍च किया जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन

Lenovo K8 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Lenovo K8 Plus में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्‍ले है जो 2.5D कर्व्ड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इसकी स्क्रीन डेनसिटी 424ppi है। इसमें 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P25 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। 4GB रैम वाले Lenovo K8 Plus  के वैरिएंट को कंपनी ने Lenovo K8 Plus Holiday एडिशन नाम दिया है जिसे दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

Lenovo K8 Plus का कैमरा

Lenovo K8 Plus के पिछले हिस्से में 13MP और 5MP के दो सेंसर दिए गए हैं। जब डेप्थ मोड पर स्विच करते हैं तो दूसरे सेंसर का इस्तेमाल सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की दूरी कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। रियल टाइम में अपर्चर को भी एडजस्ट किया जा सकता है। फोन मेटल बॉडी का बना है और इसके रियर पर डुअल कैमरा व फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। बेहतर सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस और एक ‘पार्टी’ फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें : आईवूमी ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए सस्‍ते स्‍मार्टफोन, कीमत 5500 रुपए से भी कम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement