Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने लॉन्‍च किए 2 सस्‍ते स्‍मार्टफोन, 4 कैमरा और 5.7 इंच डिस्‍प्‍ले वाले फोन की कीमत है 8,999 रुपए

Lenovo ने लॉन्‍च किए 2 सस्‍ते स्‍मार्टफोन, 4 कैमरा और 5.7 इंच डिस्‍प्‍ले वाले फोन की कीमत है 8,999 रुपए

साल भर के अंतराल के बाद चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन के9 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 17, 2018 11:49 IST
lenovo smartphone
Photo:LENOVO SMARTPHONE

lenovo smartphone

नई दिल्ली। साल भर के अंतराल के बाद चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन के9 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने एक और नया स्‍मार्टफोन ए5 भी पेश किया है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए से शुरू होती है। दोनों ही डिवाइस एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

लेनोवो के उपाध्यक्ष एडवर्ड चांग ने एक बयान में कहा कि पिछले एक साल से हम मजबूत भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में उपभोक्ताओं की बदलती पसंद का अध्ययन कर रहे थे। के9 और ए5 को फ्लिपकार्ट के निरीक्षण और ग्राहकों की बदलती पसंद के अध्ययन के बाद बनाया है।

लेनोवो के9 में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इस डिवाइस में 8-कोर मीडिया टेक हेलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा है। इस फोन में 13 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का डुअर फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इसके साथ टाइप सी चार्जिंग की पेशकश की है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है।

लेनोवो ए5 में 5.45 इंच का एचडी 18:9 स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 80.3 प्रतिशत है। यह फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम तथा 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो इंटेलीजेंट पॉवर सेविंग फीचर्स से लैस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement