नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लेनोवो ने अपने P2 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। अब यह फोन 3500 रुपए सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस फोन को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसके 3 जीबी वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया था। अब यह फोन 13,499 रुपए में उपलब्ध है। वहीं इसके 4 जीबी वैरिएंट पर 2500 रुपए की कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 17,999 रुपए से घटकर 15499 रुपए हो गई है।
जैसा कि बताया गया है कि कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस फोन को लॉन्च किया था। लेकिन ज्यादा कीमत के चलते इसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। अब कीमत घटाने के बार कंपनी को एक बार फिर बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल का है। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकोम प्रोसेसर दिया है। जैसा कि पहले ही बताया है कि कंपनी ने इसे 3GB और 4GB रैम के विकल्प के साथ पेश किया है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है। यूजर के पास फोन मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है।
बात करें इसकी बैटरी की तो लंबे टॉकटाइम और पावर बैकअप के लिए इसमें 5100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का टॉकटाइम देता है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगेट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।