Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोटो जी5एस हुआ सस्‍ता, नए साल पर कंपनी ने 1000 रुपए घटाई कीमत

मोटो जी5एस हुआ सस्‍ता, नए साल पर कंपनी ने 1000 रुपए घटाई कीमत

साल खत्‍म होने से पहले लेनोवो ने भी अपने मोटो ब्रांड के लेटेस्‍ट फोन की कीमत घटाने की घोषणा कर दी।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : December 30, 2017 17:38 IST
Moto
Photo:PTI Moto

नई दिल्‍ली। भारत में सस्‍ते स्‍मार्टफोन की मांग को देखते हुए कंपनियों ने 2017 में जमकर प्राइस कट किया। साल खत्‍म होने से पहले लेनोवो ने भी अपने मोटो ब्रांड के लेटेस्‍ट फोन की कीमत घटाने की घोषणा कर दी। मोटोरोला इंडिया के मुताबिक मोटो जी5एस प्लस हैंडसेट की कीमत 1,000 रुपए घट गई हैं।

कंपनी ने यह फोन भारत में 15,999 रुपए में लॉन्‍च किया था। लेकिन अब इस फोन की नई कीमत 14,999 रुपए हो गई हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं। इससे पहले शाओमी भी अपने लेटेस्‍ट फोन एमआई ए1 की कीमत 1000 रुपए घटा चुका है। इसकी नई कीमत 13999 रुपए है।

मोटो जी5एस प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920×1080 पिक्सल है। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4 जीबी रैम की रैम दी गई है। सइकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी है। यूजर के पास इस मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

अब बात करते हैं कैमरे की तो इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। फोन में सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement