नई दिल्ली। मोटो स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। लेनोवो द्वारा इसी साल मार्च में मोटो G5 को भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन अब कंपनी ने इनकी कीमत 3000 रुपए तक घटा दी हैं। आपको बता दें कि लेनोवो ने मोटा जी5 को दो वेरिएंट में उतारा था। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 14999 रुपए में लॉन्च किया था। वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट मैमोरी वाला फोन 16,999 रुपए में उपलब्ध कराय गया था। लेकिन कंपनी ने 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 3000 रुपए की कटौती कर दी है। अब यह 13999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं आश्चर्य की बात यह है कि 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी इसी कीमत पर ही मिल रहा है।
कंपनी का यह ऑफर ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। इसके साथ ही आपको कई शानदार ऑफर भी मिल रहे हैं। जिसमें 13000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। इसके अलावा यहां पर ईएमआई का विकल्प भी है। वहीं यदि आप एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आपको 5 फीसदी का एडिशनल डिस्काउंट प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा। वहीं अमेजन इंडिया की बात करें तो यहा पर भी आपको मात्र 666 रुपए की ईएमआई पर यह फोन मिल रहा है। इसके अलावा यदि आप अमेजन पे से भुगतान करते हैं तो आपको 15 फीसदी कैशबैक भी मिल सकता है।
मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल का है। इसपर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU के साथ ये 3GB और 16GB तथा 4GB और 32GB रैम के विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। यूजर के पास दोनों ही वेरिएंट्स में इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी मिलेगी।