नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन वाइब पी1 टर्बो लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने यह मोबाइल फोन इंडोनेशिया के बाजार में उतारा है। भारत में लॉन्च करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। अभी आधाकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं है। इंडोनेशियन करंसी के मुताबिक यह फोन प्री बुकिंग ऑर्डर पर उपलब्ध है, इसकी स्थानीय मुद्रा में कीमत 20 हजार रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें- Always On: बेहद खास फीचर्स के साथ पेश हुआ LG का G5, अब नहीं होगी बार-बार फोन अनलॉक करने की जरूरत
ये हैं पी1 टर्बो की खासियत
ये हैंडसेट सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा। इससे पहले साल कंपनी ने लेनोवो वाइब पी 1 एम लॉन्च किया था। इस वाइब पी 1 का लाइट वेरिएंट है। लेनोवो वाइब पी 1 एम में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। इसमें 64 बिट क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। वाइब पी1एम की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ये माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
लेनोवो पी 1 टर्बो की देखें तस्वीरें
lenovo P1 turbo
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- No Need to Wait: लेनोवा वाइब K4 के लिए रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म, 15 फरवरी से शुरू होगी ओपन सेल
जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस
कंपनी लिस्टिंग के मुताबिक इस का 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। जिसका रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। इसमें 5.1 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इस डिवाइस में 1.5 Ghz स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा कोर का प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये एनएफसी और यूएसबी से लैस है। इसके दोनों सिम 4जी एलटीई को सपोर्ट करते हैं। कैमरे बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कहित कैमरा है। इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी है।