नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी LeEco ने अपने नए स्मार्टफोन Le-2 पर खास ऑफर पेश किया है। LeEco ने बुधवार को ही 11,999 रुपए में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेकिन आप 11,999 रुपए में नहीं, बल्कि सिर्फ एक रुपए में इस स्मार्टफोन को अपने नाम कर सकते हैं। कंपनी Le 2 स्मार्टफोन के पहले 300 कस्टमर्स को यह फोन 1 रुपए में देगी। कंपनी ने फिलहाल बिक्री की तारीखों का एलान नहीं किया है। लेकिन फोन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू हो जाएंगे। LeEco ने Le 2 के साथ ही Le max-2 स्मार्टफोन और अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LeMall.com भी लॉन्च किया है। Le 2 पर मिलने वाला यह ऑफर LeMall से की गई खरीदारी पर ही मिलेगा। हालांकि Le 2 और Le max-2 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।
ये हैं Le 2 की खासियतें
Le 2 में (1080×1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ एलई 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर एलई मैक्स 2 की तरह ही हैं।
इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन
Smartphones In June
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए क्या हैं Le max-2 के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Le मैक्स-2 के दो संस्करण पेश किए हैं जिनमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 22,999 रुपए जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 29,000 रुपए है। Le max2 में 5.7 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम है। Le max2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।