Key HighlightsLeEco ने भारत में 5000 रुपए तक घटाए Le Max 2 के दाम17,999 रुपए में मिलेगा 22,999 रुपए वाला स्मार्टफोन1-6 अक्टूबर के बीच आप कर सकेंगे खरीदारीनई दिल्ली। दिवाली से पहले मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी LeEco ने भारत में Le Max 2 स्मार्टफोन पर 5,000 तक डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपए में लॉन्च किया गया था जो अब 17,999 रुपए में मिलेगा। हालांकि, कीमतों कटौती अस्थाई है और आप 1-6 अक्टूबर के बीच लेमॉल पर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।ऑफर से जुड़ी ये है सारी जानकारीकटौती के बाद 17,999 रुपए में मिलेगा Le Max 2हैंडसेट 1-6 अक्टूबर को लेमॉल पर नई कीमत में मिलेगा।फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल, अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और स्नैपडील दिवाली सेल के दौरान पर यह फोन सस्ते में उपलब्ध होगा।दूसरी तरफ, लेईको 30 सितंबर को फ्लैश सेल भी आयोजित करने वाली है।इस दौरान लेमॉल पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 2000 स्पेशल वाउचर दिए जाएंगे।जिनका इस्तेमाल लेमॉल डॉट कॉम पर 1-6 अक्टूबर के बीच अतिरिक्त डिस्काउंट पाने के लिए किया जा सकता है।तस्वीरों में देखिए इस स्मार्टफोन कोLeEco Le 2IndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaस्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नजरLe Max 2 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है।इस हैंडसेट में (1440×2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले है।यह फोन फ्लैगशिप 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आता है।ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।ले मैक्स 2 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।फोन में दी गई 3100 एमएएच की बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन।ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं।ले मैक्स 2 स्मार्टफोन 32 /64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।