Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LeEco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन LeEco S1

LeEco ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन LeEco S1

Chinese company LeEco launches LeEco S1. it is priced at 10,899 rupees.

Surbhi Jain
Updated on: May 06, 2016 13:31 IST
LeEco ने लॉन्च किया LeEco S1, पहली फ्लैश सेल में खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट- India TV Paisa
LeEco ने लॉन्च किया LeEco S1, पहली फ्लैश सेल में खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट

नई दिल्ली: चीन की कंपनी LeEco ने अपना स्मार्टफोन LeEco S1 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10,899 रुपए रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपवी पहली 1 लाख यूनिट 9,999 रुपए की कीमत में बेचेगी। साथ ही leEco की कंटेट मेंबरशिप एक साल के लिए फ्री मिलेगी। इस कंटेंट मेंबरशिप की कीमत 4,990 रुपए है। इस फोन के लिए 12 मई दोपहर 2 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर पहली फ्लैश सेल लगाई जाएगी। इस दिन के लिए 1 लाख हैंडसेट उपलब्ध होंगे।

क्या हैं LeEco S1 के फीचर्स

LeEco S1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में 64 विट ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

LeEco S1 में 32 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी ने इस फोन में सुपरचार्ज फीजर के बारे में भी बताया है। इस फीचर के तहत फोन को 5 मिनट चार्ज करते ही फोन से 3.5 घंटे तक बात की जा सकती है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करना होगा।

ये हैं 5 बेस्‍ट पर्फोर्मेंस Smartphones

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

LeEco S1 में ओटीए अपडेट के जरिए 10 भाषाओं के लिए सपोर्ट मुहैया कराएगी। इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- LeEco ने 3 सुपरफोन, ड्राइवरलेस कार पेश किए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement