नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज बनाने वाली चीनी कंपनी LeEco ने भारत में Le 2 स्मार्टफोन का 64जीबी स्टोरेज वाला नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है और स्नैपडील वेबसाइट पर यह रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्च किया दूसरा स्मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस
नए Le 2 में ये है खास
- स्टोरेज में अपग्रेड के अलावा, नए वैरिएंट में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन व फीचर पहले जैसे ही हैं।
- Le 2 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी की कीमत 11,999 रुपये है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Le 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- LeEco Le 2 में (1080×1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेन्सिटी 403 पीपीआई है।
- फोन 1.8GHz पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
- इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली GPU है।
यह भी पढ़ें : Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया 3 GB रैम वाला K6 स्मार्टफोन, कीमत 9,999 रुपए
कैमरा और बैटरी
- डुअल-टोन LED फ्लैश और PDAF फीचर के साथ ले 2 में 16 MP रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 mAh की है और कनेक्टिविटी फीचर Le Max 2 की तरह ही हैं।
- Le 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है।
- यह VR तकनीक को भी सपोर्ट करता है।