Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LeEco ने लॉन्‍च किया Le 2 का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट, 13,999 रुपए में है उपलब्‍ध

LeEco ने लॉन्‍च किया Le 2 का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट, 13,999 रुपए में है उपलब्‍ध

चीनी कंपनी LeEco ने भारत में Le 2 स्‍मार्टफोन का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है और यह स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध है।

Manish Mishra
Published : January 03, 2017 11:42 IST
LeEco ने लॉन्‍च किया Le 2 का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट, 13,999 रुपए में है उपलब्‍ध
LeEco ने लॉन्‍च किया Le 2 का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट, 13,999 रुपए में है उपलब्‍ध

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रॉनिक अप्‍लायंसेज बनाने वाली चीनी कंपनी LeEco ने भारत में Le 2 स्‍मार्टफोन का 64जीबी स्‍टोरेज वाला नया वैरिएंट लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है और स्‍नैपडील वेबसाइट पर यह रोज गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस

नए Le 2 में ये है खास

  • स्टोरेज में अपग्रेड के अलावा, नए वैरिएंट में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन व फीचर पहले जैसे ही हैं।
  • Le 2 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी की कीमत 11,999 रुपये है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

Le 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • LeEco Le 2 में (1080×1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेन्सिटी 403 पीपीआई है।
  • फोन 1.8GHz पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली GPU है।

यह भी पढ़ें : Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया 3 GB रैम वाला K6 स्‍मार्टफोन, कीमत 9,999 रुपए

कैमरा और बैटरी

  • डुअल-टोन LED फ्लैश और PDAF फीचर के साथ ले 2 में 16 MP रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 mAh की है और कनेक्टिविटी फीचर Le Max 2 की तरह ही हैं।
  • Le 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है।
  • यह VR तकनीक को भी सपोर्ट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail