नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेईको (LeEco) और कूलपैड (Coolpad) ने मिलकर अपना पहला हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम कूल 1 डुअल रखा है और इसकी शुरुआती कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपए) है। इस फोन की खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कूलपैड की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- Coolpad मेगा 2.5डी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लेईको कूल1 डुअल स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपये), 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) रखी गई है।
यह भी पढ़ें- भारत में Xiaomi Redmi 3S की पहली फ्लैश SALE आज, mi.com और Flipkart पर लगेगी ओपन सेल
लेईको कूल1 डुअल स्मार्टफोन के फीचर्स
- लेईको कूल1 डुअल स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- फोन कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियोरिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस हैं। सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- लेईको कूल1 डुअल डुअल-सिम (नैनो + नैनो) फोन है।
- इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.6 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में 4060 एमएएच पावर की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
- इसका डाइमेंशन 152×74.8×8.2 मिलीमीटर और वजन 167 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस में 4जी स्मार्टफोन में वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.1111 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।