Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 40 इंच स्‍क्रीन वाले LED टीवी कीमत 30,000 रुपए से भी कम

40 इंच स्‍क्रीन वाले LED टीवी कीमत 30,000 रुपए से भी कम

List of LED TV under 30,000 Rupees here are the features.

Surbhi Jain
Updated : April 06, 2016 13:39 IST
Ahead Of IPL: 30,000 रुपए से कम के 40 इंच स्‍क्रीन वाले LED TV, घर पर लीजिए स्‍टेडियम जैसा मजा
Ahead Of IPL: 30,000 रुपए से कम के 40 इंच स्‍क्रीन वाले LED TV, घर पर लीजिए स्‍टेडियम जैसा मजा

नई दिल्ली। चमचमाते स्‍टेडियम, रोमांचक मुकाबले, दनादन चौके-छक्‍के और हर शॉट थिरकतीं खूबसूरत चीयर गर्ल्‍स, जी हां दुनिया भर में फटाफट क्रिकेट का सबसे बड़ा शो इंडियन प्रीमियर लीग इसी हफ्ते शुरू होने जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों के साथ एक महीने से ज्‍यादा चलते वाला यह मेगा ईवेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए फेस्‍टिवल से कम नहीं है। स्‍टेडियम में बैठकर आईपीएल के मैच देखना बेहतरीन अनुभव है लेकिन ऐसा कर पाना सभी के लिए संभव नहीं है। लेकिन आप चाहें तो अपने घर पर ही जंबो साइज LED के साथ घर पर ही स्‍टेडियम का मजा ले सकते हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज 40 इंच के जंबो स्‍क्रीन साइज वाले LED लेकर आया है जिनकी कीमत 30,000 रुपए से भी कम है।

  1. वीडियोकॉन 40 इंच स्मार्ट एलएल फुल एचडी एलईडी

कीमत- 30,000 रुपए

वीडियोकॉन VJU40FH18XAH LED में 40 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई केबल्स और 3 यूएसबी पोर्ट है। इसका व्यू एंगल हॉरिजोंटल 178 डिग्री और वर्टिकल 178 डिग्री है।

  1. सैंसुई 40 इंच फुल एचडी एलईडी

कीमत- 30,000 रुपए

सैंसुई SMC40FB17XAF में 40 इंच का फुल एचडी LED स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस एलईडी टीवी का रिफ्रैश रेट 240Hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4 रियर एचडीएमआई केबल्स और 3 रियर यूएसबी पोर्ट हैं।

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

  1. माइक्रोमैक्स 40 इंच फुल एचडी एलईडी

कीमत- 21,400 रुपए

माइक्रोमैक्स 40BFK60 में 40 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टीवी का रिफ्रैश रेट 60Hz है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई केबल्स और 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।

  1. फिलिप्स 40 इंच फुल एचडी एलईडी

कीमत- 28,890 रुपए

फिलिप्स 40PFL3750 V7 में 40 इंच का फुल एचडी एलईडी स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टीवी में पर्फैक्ट मोशन रेट 240Hz है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 एचडीएमआई केवल्स और एक यूएसबी पोर्ट है।

  1. हायर 40 इंच फुल एचडी एलईडी

कीमत- 25,700 रुपए

हायर LE40B8000 में 40 इंच का फुल एचडी एलईडी स्क्रीन है ज्सका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई केबल्स और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके व्यू एंगल की बात करें तो 160 डिग्री हॉरिजोंटल और 150 डिग्री वर्टिकल एंगल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement