Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं 10 हजार रुपए से सस्‍ते LED टीवी, जिनका मजा लिविंग रूम में ही नहीं बैडरूम में भी लिया जा सकता है

ये हैं 10 हजार रुपए से सस्‍ते LED टीवी, जिनका मजा लिविंग रूम में ही नहीं बैडरूम में भी लिया जा सकता है

If you are planning to buy new LED TV then here is the list of Five budget TV to choose from. the list includes BPL, Micromax, Philips, Intex, Panasonic

Surbhi Jain
Updated : August 05, 2016 10:20 IST
Under 10K: लिविंग रूम ही नहीं बैडरूम में भी लीजिए टीवी का मजा, ये हैं 10,000 रुपए से सस्‍ते LED टेलीविजन
Under 10K: लिविंग रूम ही नहीं बैडरूम में भी लीजिए टीवी का मजा, ये हैं 10,000 रुपए से सस्‍ते LED टेलीविजन

नई दिल्‍ली। आज के समय में लोगों की बदलती च्‍वॉइस के साथ ही एंटरटेनमेंट का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। आज केबल टीवी पर न्‍यूज, एंटरटेनमेंट, रिलीजन, नॉलेज और वाइल्‍ड लाइफ से जुड़े अलग-अलग चैनल्‍स और अलग-अलग प्रोग्राम उपलब्‍ध हैं। ऐसे में परिवार के सभी सदस्‍यों के बीच किसी एक समय पर एक चैनल और प्रोग्राम पर स‍हमति बन पाना मुश्किल है। इसका आसान उपाय यह है कि घर में एक एक्‍स्‍ट्रा टीवी। लेकिन महंगाई के दौर में नए टीवी पर 20 से 25 हजार रुपए खर्च करना आसान नहीं है। वहीं वे स्‍टूडेंट जो बाहर आकर पढ़ रहे हैं उन्‍हें भी कम कीमत वाले टीवी की तलाश रहती है। यही ध्‍यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई हैं ऐसे LED टीवी जो कि 10,000 रुपए से कम कीमत में बाजार में उपलब्‍ध हैं।
सैमसंग ने लॉन्च किए 44 नए TV, कीमत 24 लाख रुपए तक
बीपीएल (24 इंच)

कीमत – 9989

टीवी की दुनिया में बीपीएल एक जाना पहचाना नाम है। यदि आप एक अच्‍छा एलईडी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बीपीएल का 24 इंच एलईडी एक अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें एचडी रेडी स्‍क्रीन दी गई है। जो कि 1366 x 768 के रिजोल्‍यूशन पर बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है। इसमें एक एचडीएमआई और 1 यूएसबी का स्‍लॉट दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

फिलिप्‍स(24 इंच)

कीमत – 9989

अपनी बेहतरीन क्‍वालिटी के लिए प्रसिद्ध फिलिप्‍स का यह टीवी छोटे घरों के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें 22 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। जो 1920 x 1080 के स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन पर स्‍पष्‍ट क्‍वालिटी देती है। इस टीवी में भी 1 एचडीएमआई और 1 यूएसबी स्‍लॉट दिया गया है।

LeEco ने लॉन्‍च किया एंड्राइड वाला टीवी, कीमत 59 हजार से लेकर 1,49,790 रुपए के बीच

इंटेक्‍स (21 इंच)

कीमत – 9689

भारतीय कंपनी इंटेक्‍स ने भी हाल ही में एलईडी टीवी की रेंज पेश की है। इसका 21 इंच का एलईडी तेजी से बाजार में जगह बना रहा है। यह फुल एचडी टीवी है। जिसकी स्‍क्रीन 1920 x 1080 रिजोल्‍यूशन वाली है। इसमें 6 स्‍पीकर दिए गए हैं। जिसकी वजह से इसकी साउंड क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है।

माइक्रोमैक्‍स (23.5 इंच)

कीमत: 9489 रुपए

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने पिछले कुछ वर्षों में लोगों के बीच तेजी से जगह बनाई है। कंपनी ने कम बजट में 23.5 इंच का एलईडी टीवी पेश किया है। यह एक एचडी रेडी टीवी है, जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1366 x 768 है। इसमें बेहतर साउंड क्‍वालिटी के लिए 10 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

पैनासोनिक (19 इंच )

कीमत : 8489 रुपए

एलईडी के क्षेत्र में जापानी कंपनी पैनासोनिक सबसे बड़ा नाम है। बजट कस्‍टमर्स के लिए कंपनी ने 10 हजार रुपए से कम की रेंज में यह 19 इंच का टीवी लॉन्‍च किया है। यह एक एचडी रेडी टीवी है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्यूशन 1366 x 768 का है। इसमें साउंड के लिए 6 वॉट स्‍पीकर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement