Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Le-Eco के लिए फ्लैश सेल का इंतजार खत्‍म, 25 फरवरी से बिना रजिस्‍ट्रेशन मिलेगा फोन

Le-Eco के लिए फ्लैश सेल का इंतजार खत्‍म, 25 फरवरी से बिना रजिस्‍ट्रेशन मिलेगा फोन

भारत के स्मार्टफोन मार्केट में उतरते ही तहलका मचाने वाले Le-Eco के स्‍मार्टफोन के लिए अब आपको फ्लैश सेल और रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : February 19, 2016 15:07 IST
Le-Eco के लिए फ्लैश सेल का इंतजार खत्‍म, 25 फरवरी से बिना रजिस्‍ट्रेशन मिलेगा फोन
Le-Eco के लिए फ्लैश सेल का इंतजार खत्‍म, 25 फरवरी से बिना रजिस्‍ट्रेशन मिलेगा फोन

नई दिल्‍ली। भारत के स्मार्टफोन मार्केट में उतरते ही तहलका मचाने वाले Le-Eco के स्‍मार्टफोन के लिए अब आपको फ्लैश सेल और रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। Le-Eco ने अब अपना सबसे प्रचलित स्‍मार्टफोन एलई 1एस को ओपन सेल में बेचने का फैसला किया है। इसके तहत अब 25 फरवरी से ये फोन बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा। हालांकि ओपन सेल में भी यह स्‍मार्टफोन पहले की तरह एक्सक्लूसिव रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

तस्वीरों में देखिए बेस्‍ट कैमरा फोन को

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

25 फरवरी होगा Le-Eco डे

चीइनीज फोन निर्माता कंपनी ल-ईको के मुताबिक 25 फरवरी का दिन ल-ईको डे के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन कंपनी के करीब 8 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इस कंपनी को पहले एलईटीवी के नाम से जाना जाता था। एलईईको के 10,999 रुपये में मिलने वाले एलई 1एस स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया गया है। कंपनी ने बताया कि हैंडसेट के लिए अब तक 20 लाख से ज्यादा यूज़र ने रजिस्टर किया है। वह अब तक 2 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने में सफल रही है।

ये हैं ल-ईको 1 एस के स्‍पेसिफिकेशंस

ल-ईको 1एस में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ग्‍लास टच वाला फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा ल-ईको 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ल-ईको 1एस में 3000 एमएएच की बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement