Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ 2020 का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, 6299 में मिलेगा 256GB मेमारी व डुअल कैमरा वाला ये फोन

लॉन्‍च हुआ 2020 का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, 6299 में मिलेगा 256GB मेमारी व डुअल कैमरा वाला ये फोन

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 16, 2020 16:56 IST
Lava Z71 launched in India for Rs 6,299

Lava Z71 launched in India for Rs 6,299

नई दिल्‍ली। स्‍वदेशी स्‍मार्टफोन निर्माता लावा ने गुरुवार को भारत में अपना नया बजट स्‍मार्टफोन लावा जेड71 को लॉन्‍च किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 6,299 रुपए रखी है। यह फोन वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर स्‍पेशल जियो ऑफर के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। यहां इस फोन के खरीदारों को 1200 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक और अतिरिक्‍त 50जीबी 4जी डाटा उपलब्‍ध कराया जाएगा।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा कि लावा जेड71 ने बेहतर फीचर्स, नॉच डिस्‍प्‍ले, डुअल कैमरा, फेस अनलॉक और फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर के साथ बजट फोन पेश कर लोगों की जरूरत को पूरा करने का काम किया है। किफायती दाम पर सभी के लिए उन्‍नत स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी का वादा पूरा करने की लावा की प्रतिबद्धता को यह नया लॉन्‍च पूरा करता है।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो यह डिवाइस डेडेकेटेड गूगल असिस्‍टेंट की के साथ आता है, जो यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग कर विभिन्‍न एप्‍स और फीचर्स तक पहुंच प्रदान करेगा। स्‍मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी प्‍लस डॉट नॉच डिस्‍प्‍ले है और इसका स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1520x720 पिक्‍सल और आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है।  

यह फोन 2गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 16एनएम प्रोसेसर से संचालित है और यह 2जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज से लैस है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्‍मार्टफोन में 3200एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement