नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में कम कीमत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह फोन लावा जेड60एस नाम से लॉन्च किया है। यह जेड सीरीज़ का सातवां स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी जेड60, जेड70, जेड80 और जेड90 के अलावा जेड91 तथा जेड61 बाजार में उतार चुकी है। जेड सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही यह फोन भी बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया है।
लावा ने इस फोन की कीमत 4949 रुपए रखी गई है। लावा जेड60एस में कंपनी ने शार्प क्लिक कैमरा दिया है। वहीं इसमें 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। लॉन्चिंग ऑफर की बात करें तो आपको इस फोन को खरीदने पर एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगी। ये ऑफर केवल 15 नवंबर 2018 तक ही वैध है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का इस्टेंट कैशबैक मिलेगा। फोन को खरीदने पर 44 कैशबैक वाउचर मिलेंगे। हर वाउचर की कीमत 50 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। जिसका इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें 1 जीबी और 2 जीबी रैम के वेरिएंट दिए गए हैं। 16 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लावा जेड60एस शार्प क्लिक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसकी मदद से आप कैमरे से आप छोटी-छोटी चीजों की फोटो ले सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर और फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश और बोकेह मोड के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।